अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के जिला चिकित्सालय का है पीड़ित अधिवक्ता दुर्गेश कुमार राय पुत्र स्व दीनानाथ प्रसाद हाल पता ग्राम गद्द्दोपुर (मझवा) ने अवध की दुनिया के व्युरो से बात करते हुए बताया कि वह अपनी माता के इलाज के लिए जिला के मुख्य जिला अस्पताल 14 मार्च को गये थे और अपनी माता को डॉक्टर की सलाह पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था दिनांक 16 मार्च 2023 को समय लगभग 9:00 बजे रात को पीड़ित अधिवक्ता की माता जी को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया
जिसके बाद अधिवक्ता अस्पताल परिसर मे खड़े अपने वाहन सं० UP42 Z 0787 स्पेन्डर के स्थान पर पहुँचा तो देखा की अधिवक्ता की मोटर साइकिल अपने स्थान पर नहीं थी, पीड़ित का हेलमेट भी वाहन पर रखा हुआ था व वाहन की डिक्की में कचेहरी के जरूरी कागजात व लगभग 1200/- रू० भी रखे थे जिसकी सूचना तत्काल चौकी प्रभारी रिकाबगंज को दी गयी, लेकिन वीआईपी ड्यूटी का हवाला देकर उस समय चोरी की घटना पर संज्ञान पुलिस द्वारा नही लिया गया, पीड़ित द्वारा कई दिनों तक रिकाबगंज चौकी के चक्कर लगाए गए लेकिन अभी तक उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई है, पीड़ित द्वारा परेशान होकर कोतवाली नगर मे लिखित प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसका वाहन व वाहन मे रखे जरूरी कागजात वापस दिलाने की माँग की गई है लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक इस मामले कोई कार्यवाही नही की गई है ,जिले की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही न करने व आम नागरिको की उपेक्षा से ही अपराधियों को बढ़ावा मिलता है जो समाज के बड़े तबके के लिए दुर्भाग्य का विषय है सरकार के तमाम दावों के विपरीत पुलिस प्रशासन के क्रियाकलाप जन विरोधी ही दिख रहे है जिसने सुधार की उम्मीद दिखाई नही पड़ रही है