पुलिस सुरक्षा के बीच लापता महंथ का नही मिल सका सुराग, जिससे था जान का खतरा वही बन बैठा महंथ

Thejournalist
0

 अयोध्या: जनपद मे अयोध्या धाम थाना कोतवाली अंतर्गत चौकी रायगंज के पास 20 दिनों से भी अधिक समय होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास लापता हो गए थे जिनका अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है ,अयोध्या पुलिस मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों से कर रही थी पूछताछ जिससे जानकारी मिली थी कि वह प्रयागराज मे स्नान करने गए है, लेकिन वह किसके साथ और कब प्रयाग स्नान के लिए गए है इसकी जानकारी नही मिल सकी है, पुलिस ने दावा किया की वह आस -पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है लेकिन मंदिर मे लगा कैमरा उसी दिन क्यों खराब था उसकी जानकारी किसी के पास नही है



पिछले माह ही मकर संक्रांति मे प्रयागराज स्नान करने के लिए जाने का दावा किया गया था आप पास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि महंत को मंदिर विवाद मे कब्जेदारी को लेकर जान का खतरा था जिसके कारण उन्हे 2 पुलिसकर्मियो की सुरक्षा दी गई थी , वह पुलिसकर्मी अभी भी मंदिर मे सुरक्षा दे रहे है लेकिन महंत लापता है ये जनपद की सुरक्षा व्यवस्था है कि पुलिस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति ही लापता हो जा रहा है और किसी को कुछ पता ही नही है उन सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ क्यो नही की गई , अगर की गई तो उन्होंने क्या कहा,वह महंत के साथ क्यो नही गए,पुलिस ने अभी तक जांच को लेकर जो लीपापोती की है वह कथित तौर पर देश के सबसे संवेदनशील स्थानों मे से एक अयोध्या धाम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है यह पुलिसिया नकारापन की नजीर है , पिछले साल 18 अगस्त को नरसिंह मंदिर में कब्जेदारी को लेकर हो चुका है विवाद भी हो चुका है और महंत द्वारा बताया गया था कि मंदिर की संपत्ति कब्जा करने के लिए उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, क्षेत्रवासियों के अनुसार जिस व्यक्ति से महंथ का विवाद था उनके लापता होने के बाद वही आरोपी मंदिर का महंथ बन बैठा है और पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है लेकिन कब तक करेगी इसका जवाब किसी के पास नही है 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();