मुंबई : मामला मुंबई के वर्सोवा थाना क्षेत्र का है जहाँ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी पर उनकी पत्नी ने घृणित आरोप लगाए है महिला की तरफ से उसकी माँ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है आरोप है कि नवाजुद्दीन सिद्दकी द्वारा उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया जाता है, निकाह का वादा करने के बाद उनकी बेटी द्वारा धर्मपरिवर्तन भी कर लिया गया था
2 बच्चे होने के बाद भी अब भी नवाजुद्दीन द्वारा निकाह नही किया जा रहा है और घर से भागने के लिए मार पीट व हिंसा उसके परिवार द्वारा की जा रही है उसे इतना प्रताड़ित किया जाता है कि बाथरूम के बाहर गार्ड खड़ा कर उसमे जाने व घर के कई कमरो मे घुसने पर रोक लगाई गई है, जिससे वह आहत है, नवाजुद्दीन द्वारा महिलाओं के साथ अश्लीलता की जाती है, पर्दे पर वह भले ही अच्छा रोल अदा करता हो लेकिन वस्विकता मे वह महिलाओ के प्रति घृणा करता है उनके साथ हिंसा गाली गलौच व रसूख की धमकी देना आम बात है