बौद्ध बनकर पुलिसकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न, इमरान के अब्बू और भाईजान पर भी महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Thejournalist
0

 प्रयागराज : मामला प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस विभाग में तैनात हिंदू दलित एक महिला सिपाही ने अपने कथित शौहर पर उत्पीड़न और अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित गम्भीर आरोप लगाया है आरोपी शौहर का नाम इमरान खान है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसने बौद्ध बनकर पीड़िता से निकाह किया है इमरान उर्फ़ अशोक बौद्ध भी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल है जो प्रदेश के पीलीभीत जिले में तैनात है,अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है प्रयागराज के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफआईआर प्रयागराज के शिवकुटी थानाक्षेत्र में दर्ज कराई गई है पीड़िता महिला कॉन्स्टेबल के मुताबिक वह हिन्दू धर्म के अनुसूचित जाति से है साल 2016 में वह पहली बार इमरान से मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मिली थी जहाँ पुलिस विभाग के ही इमरान खान ने उसे ट्रेनिंग दी थी बाद में इमरान खान और पीड़िता की शादी हो गई, तब इमरान ने पीड़िता को बताया था कि उसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है और जल्द ही तलाक हो जायेगा, आरोपी सिपाही इमरान जिला सम्भल के एक मीनारी मस्जिद के पास कका मूलनिवासी है, मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली पीड़िता महिला सिपाही का दावा है कि इमरान ने उसका भरोसा जीतने के लिए उनके साथ जा कर बौद्ध धर्म कबूला और अशोक बौद्ध नाम से शादी की

पीड़ित महिला के मुताबिक शादी के बाद उनके पति इमरान ने अपने अब्बा और भाईजान के साथ उसे मिल प्रताड़ित किया बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और दुराचार किया, पीड़िता को शक है कि उसके शौहर कहीं किसी और लड़की के सम्पर्क में है और फिर से किसी युवती को शिकार बनाना चाहता है, पीड़िता सिपाही 1 बच्चे की माँ भी है जिसके कारण परिवार से और भी दवाब बनाया जाता है और कुकृत्य के लिए डराया जाता है ,महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर में सिपाही इमरान उर्फ़ अशोक बौद्ध के साथ उसके अब्बा सुल्तान खान और भाई मोहसिन खान को नामजद किया है। इन आरोपितों पर पुलिस ने IPC की धारा 498- A, 323, 377, 504, 506, 376, 328 और 420 के तहत केस दर्ज किया है, पुलिस के अनुसार मामले की जाँच चल रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और आरोपी खुलेआम घूम रहे है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();