अयोध्या : मामला जनपद के शिवनगर पाराताजपुर हैरिग्टनगंज थाना क्षेत्र इनायतनगर का है जहाँ चोरो के आतंक से पीड़ित त्रस्त है और हमेशा विवादो मे रहने वाली पुलिस चिर निद्रा मे लीन ,पीड़ित कुशलेश पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेप ग्रा. व पो० शिवनगर पाराताजपुर हैरिग्टनगंज ने The Journalist से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके पास SHADOWFAX TECH. PVT LTD की नाम की प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनी का फ्रेन्चाईजी आफिस है जिसका पीड़ित लगभग - 2 माह से मिल्कीपुर बाजार से ईटगॉव रोड प्राथामिक विद्यालय के पास ऑफिस खोला था पीड़ित के कार्यालय में डिलीवरी के लिए ग्राहकों का लगभग 100 पैकेट से अधिक प्रोडक्ट की FLIPKART पैकेट, लैपटॉप, इनवर्टर और नकद कैश 20825 रुपये था ,जो अज्ञात चोरों ने द्वारा रात मे दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया ,जब पीड़ित सुबह अपने कार्यालय आया तब चोरी की घटना जानकारी हुई आसपास के लोगों से जानकारी किया लेकिन चोरों और घटना की कोई बात पता नही चल सकी, पीड़ित का कहना है कि
उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है, ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट पहुँच नही सके है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है उन्हे चोरो के खिलाफ कोई सुराग अभी तक मिल नही सका है पीड़ित का कहना है उनके कार्यालय मे 2 बार चोरी हुई है और चोरो ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन पुलिस अभी तक चोरो को नही ढूढ़ सकी है और पीड़ित न्याय की आस मे थाने के चक्कर काट रहा है इनायतनगर पुलिस की लापरवाही व संवेदनहीनता की सजा पीड़ित को भुगतनी पड़ रही है