अयोध्या : मामला अयोध्या धाम के विख्यात नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास महाराज के लापता होने का है महंत के शिष्य सूरज दास ने सीजेएम न्यायालय में धारा 156/3 के तहत याचिका दायर कर जांच की माँग करी है साथ ही मंदिर के ही दूसरे शिष्य राम शंकर दास पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है ,मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी, विदित है की दो पुलिसकर्मीयों की सुरक्षा मिली होने के वावजूद 10 जनवरी से लापता है नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास
जिसका अभी तक कोई पता नही लग सका है , मंदिर की संपत्ति को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो गया था उन्हे जान का खतरा था जिसके कारण उन्हे पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी पुलिस अभी तक अपनी नाकामी छिपाने के लिए सवालों से बचने का प्रयास करती रही है, ना ही महंत महाराज की खोज सकी है, इसी के बीच उनके शिष्य ने हत्या की आशंका जताई है