अयोध्या : कानपुर विभित्स घटना के विरोध मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
जनपद मे कानपुर देहात में मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव मे नौकरशाहों द्वारा कथित सरकारी भूमि पर से अवैध निर्माण हटाने के प्रयास मे महिला सहित उसकी बेटी ने झोपड़ी मे आग लगा दी ऐसी कहानी कानपुर जिला प्रशासन द्वारा बताई जा रही है जबकि पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनके परिवार के सदस्यों की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई ,कुछ माह पूर्व स्थानीय लेखपाल की शिकायत पर उसी भूमि एक पक्का मकान निर्मित था जिसे बुल्डोज़र से तोडा गया था,
जिससे परिवार बेघर हो गया था और अपना गृहस्थी के सामान व दुधारू पशुओ के साथ डीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गया था स्थानीय नेताओ द्वारा इस बारे मे डीएम से बातचीत व हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त कर पीड़ित परिवार ने उसी स्थान पर झोपड़ी बना ली थी लेकिन लेखपाल की शिकायत पर एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला सोमवार को मौके पर पहुँचा और कथित अवैध निर्माण को हटाने को कहा जिस पर मृतक मां और बेटी झोपड़ी के अंदर चली गई थोड़ी ही देर मे झोपड़ी को आग की लपटो ने घेर लिया आरोप है कि आग लगने के बाद भी झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया था जिससे छप्पर चारों तरफ़ फ़ैल गया और मृतक भाग नही सके जिससे ग्रामीणों के सामने ही आग की तक लपटों मे जलकर उनकी मौत हो गई इसी प्रकरण पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना को लेकर के ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ पैदल मार्च करते हुए आ रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने रिकाबगंज चौराहे पर ही कार्यकर्ताओं को रोक लिया , मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह बहुत ही असंवेदनशील घटना है जिसने पूरे प्रदेश के लोगों को झकझोर दिया है और लोगों मे नौकरशाहों की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष है