अयोध्या : मामला जनपद के कचहरी परिसर मे स्थित नव स्थापित पुलिस चौकी के सामने का है सोमवार लगभग 3 बजे दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जिस समय एक लावारिस सूटकेस अधिवक्ताओं के पीछे एक किनारे रखा मिला, परिसर मे बम होने की अफवाह से हजारों लोग सूटकेस को देखने पहुँच गये, सूटकेस को देख अधिवक्ता वहाँ से हट गए और पुलिस चौकी मे मौजूद पुलिसकर्मीयों को सूचित किया गया,
पुलिस द्वारा सूटकेस की मौजूद जगह से लोगों को हटाया गया और बम स्क्वाड व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया, सूटकेस की जांच मे कोई बम जैसी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नही हुई है, सूटकेस से कुछ कपड़े व एक आईपीसी की किताब ही मिली है, परिसर जनपद के काफी संवेदनशील क्षेत्रों मे शामिल है 50 कदम की दूरी पर जिलाधिकारी कार्यालय है आस पास न्यायालय हैं, सवाल अभी भी बना हुआ है कि अगर सूटकेस किसी किसी वादकारी का था वह वापस उसे लेने क्यो नही आया व जिस अधिवक्ता के पास उसका वाद था उसके पास या उसकी जानकारी मे सूटकेस क्यों नही देकर गया, लावारिस स्थित मे सूटकेस छोड़कर जाना समझ से परे है, सूटकेस मे किसी वाद से जुड़े दस्तावेज, कागजात व पहचान का प्रमाण भी नही मिला है