सहारनपुर : यह मामला देवबंद कोतवाली के गाँव सांपला बक्काल का है, यहाँ के मदरसे में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र घर से पढ़ने निकला था, रात में जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की। पूरी रात खोजबीन के बाद भी वो छात्र को खोज नहीं पाए ,अगले दिन उन्हें गाँव के ही एक खेत में छात्र की लाश मिली। छात्र के नीचे वाले हिस्से में कपड़ा नहीं होने के चलते उसके साथ कुकर्म होने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर के मामले की जाँच शुरू की और उसी छात्र के सहपाठी को कुकर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, देवबंद में मदरसे के नाबालिग छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
छात्र की हत्या उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्र ने की थी।मृतक और आरोपित सांपला गाँव के मदरसा रहीमिया के छात्र थे। इस मदरसे को एक कमेटी चलाती है, हत्या से पहले आरोपित ने मृतक के साथ कुकर्म भी किया। उसकी पोल ना खुल जाए, इस डर से उसने छात्र को मार डाला, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है
छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले 13 साल के नाबालिग छात्र से अप्राकृतिक रेप किया। उसके बाद वह पोल खुलने से डर गया। उसने चाकू निकाला और उससे छात्र की गला काट दी। मृतक और आरोपित एक ही मदरसे के छात्र थे