महिला ने दातों से काटा पड़ोसी का गुप्तांग , तड़फता रहा मोहम्मद

Thejournalist
0

अयोध्या :  थाना रौनाही क्षेत्र से दोपहर एक विभित्स घटना आई सामने आई दो पक्षों के जमीनी विवाद मे पड़ोसियों मे हुई जमकर हुई मारपीट, मारपीट के दौरान एक महिला नाज़रीन बानो द्वारा पड़ोसी मोहम्मद फरीद का गुप्तांग दातों से काट लिया गया, पीड़ित के अनुसार उसका और उसके पड़ोसी का पुराना जमीन का विवाद है पड़ोसी रज्जन सुबह से जमीन को लेकर गाली गलौच कर रहा था पीड़ित के गाली देने से मना करने पर रज्जन भड़क गया और दोपहर इशरार और अपनी बहन नाज़रीन के साथ पीड़ित के घर मे घुस आया, सामने खड़ी पीड़ित की गर्भवती पत्नी शबनम बानो को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और पैरो से पेट और सिर पर लात मारे,मोहम्मद फरीद जब अपनी पत्नी को बचाने आया तो रज्जन की बहन नाज़रीन बानो ने फरीद का गुप्तांग अपने दांतो से काट लिया, और उसकी मासूम नाबालिग बेटी को भी पीटा, 


अपराध, हिंसा, क्राइम, up police,

पीड़ित का पुलिस पर गंभीर आरोप डायल 100 को सूचना देने पर आई पुलिस ने नही की कार्यवाही पीड़ित को ही पकड़ ले गई पुलिस थाने मे जबरन लिखवा लिया सुलहनामा

पीड़ित ने थाने की पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसे 2 घंटे से अधिक समय तक थाना रौनाही मे रोका गया , पुलिस द्वारा ना मेडिकल कराया गया, न अभी तक एफआईआर दर्ज की गई, 

सवाल पूछने पर थाने से भगा दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();