अयोध्या : सूचना विभाग के कार्यरत अवधेश कुमार जायसवाल को सरेराह रोककर मारपीट करने के आरोप में महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । यह लोग रिश्तेदारी में आते हैं
घटना मंगलवार को रीडगंज ओवरब्रिज की है । अवधेश जायसवाल ने बताया कि घटना में उनकी बहू अनवी गुप्ता , उसकी मां उर्मिला गुप्ता , पिता अनिल कुमार गुप्ता , भाई डिप्लू गुप्ता निवासी सारनाथ , वरुणा वाराणसी सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल थे । बताया कि उनके बेटे की शादी वाराणसी में हुई है । बहू अनवी गुप्ता से विवाद चल रहा है । कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 323 , 279 , 341 , 506 , 120 बी के तहत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है ।