सचिन वाज़े का सहयोगी रियाज़ काजी NIA की गिरफ़्त में ,फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट बनाने में की थी मदद

Thejournalist
0

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अम्बानी ( Mukesh Ambani )के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी बरामद होने के मामले में आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाज़े के एक सहयोगी इस्पेक्टर रियाज़ काज़ी को NIA गिरफ्तार किया है जांच एजेंसी ने काजी को पूछताछ के लिए बुलाया था इसके पहले भी उससे कई बार पूछताछ हो चुकी है लेकिन इस बार लंबी पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है

https://www.thejournalist.gq/
साभार ~ Google.com

 

जाँच एजेंसी ने पूछताछ के लिए था बुलाया

गिरफ्तार कर रियाज़ को कुछ घण्टों में ही कोर्ट में पेश कर दिया गया जहाँ से उसे NIA की कस्टडी में 16 अप्रैल तक भेज दिया गया इससे पहले रियाज़ को CCTV फ़ुटेज में नबंर प्लेट बनाने वाली दुकान में जाते हुए देखा गया था इसके अलावा उसे दुकान से वीडियो रिकॉर्डर ले जाते देखा गया था उसने वाज़े के घर के भी वीडियो बनाये थे NIA का मानना है कि काज़ी ने ही वाज़े को नकली नंबर प्लेट बनाने में मदद की थी इसी नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल एंटीलिया के सामने विस्फोटक से भरी गाड़ी में किया गया था जो गाड़ी उपयोग में लायी गयी थी उस XUV का मालिक मनसुख हिरेन था 5 मार्च को ठाणे की एक नहर में उसकी लाश को पुलिस ने बरामद किया था 


वाज़े के कई साथियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

वाज़े की गिरफ्तारी 13 मार्च को हुई जिसके बाद NIA ने पूर्व पुलिसकर्मी शिंदे विनायक और एक सट्टेबाज नरेश गौर को गिरफ्तार किया था 

पिछले महीने जांच में नाम शामिल होने के बाद रियाज़ काज़ी को क्राइम ब्रांच से हटाकर स्थानीय शस्त्र इकाई में तैनात कर दिया गया था 


महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भी कसा CBI ने शिकंजा 

CBI ने उगाही के मामले में पूर्व गृहमंत्री (महाराष्ट्र ) अनिल देशमुख के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है देशमुख के निजी सहायक संजीव पलांडे और कुंदन को CBI ने पूछताछ के लिए तलब किया था 

दोनों रविवार को DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे जहाँ उनसे जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में यह दावा किया था कि पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने मुंबई स्थित एक रेस्टोरेंट में 100 करोड़ रुपये की वसूली करने कहा था जहाँ पलांडे भी उस समय मौजूद था और बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से लदी गाड़ी के बारे सचिन वाज़े ने बताया कि देशमुख के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है अभी तक परमवीर सिंह ,DCP राजू भुजबल , ACP संजय पाटिल , वकील व याचिकाकर्ता जयश्री पाटिल सहित एक होटल के मालिक महेश शेट्टी से भी पूछताछ हो चुकी है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();