निराश्रित बुजुर्ग महिला को धर्मपरिवर्तन और मकान छोड़ने की मिल रही है धमकी , कट्टरपंथीयो की पिटाई से टूटा हाथ

Thejournalist
0

अयोध्या : जिले के कोतवाली नगर के निकट गुलाबबाड़ी साहबगंज की रहने वाली बुजुर्ग महिला नरेंद्र कौर ( 65 वर्ष)  पत्नी स्वर्गीय सरदार मनजीत सिंह बेसहारा हैं पीड़िता के पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है कोई संतान भी नही है वह मकान नम्बर -511/49 में विगत 35 वर्षों से अधिक समय से रहतीं हैं गुजर बसर के लिए वृद्ध अवस्था मे भी एक शिक्षण संस्थान में साफ़ सफाई का कार्य करती हैं

पीड़िता का आरोप है कि आस पड़ोस के रहने वाले समुदाय विशेष के लोग उन्हें मकान खाली करके भाग जाने को कहते हैं समुदाय के कुछ युवा आते जाते समय गालियां और अभद्र टिप्पणी करतें हुए धमकी देते हैं कि 'यहाँ रहना है तो अली मौला कहना होगा' तुम्हें मुसलमान बनना ही पड़ेगा कई बार विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की पिटाई भी कट्टरपंथी लोगों द्वारा की जा चुकी है

https://www.thejournalist.gq/


सुनियोजित तरीक़े से की हिंसा

घटना के दिन 26 मार्च को सुबह 6 बजे इरफ़ान , हलीम , बब्लू बुजुर्ग के मकान के सामने खड़े थे पीड़िता ने उनसे पूछा कि आप लोग यहाँ क्या कर रहे तो इरफ़ान ने कहा बुढ़िया तू यहाँ से भाग क्यों नही जाती , नही तो मुसलमान ही बन जा , मेरा काफिरों को देखकर खून खौलता है , बुजुर्ग के विरोध करने पर हलीम ने अपने सहयोगी बरसाती लाल कोरी को बुला लिया और बुजुर्ग को पीटने को कहा , हलीम, बरसाती कोरी ,इरफ़ान और बब्लू  ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ फैक्चर हो गया और सिर में चोटे आयीं बरसाती कोरी को अपराध मे शामिल करना आरोपियों की सोची समझी साजिश थी आरोपी बुजुर्ग को भगाने के लिए उसे SC/ST में फसाकर मकान खाली करवाना चाहते थे
हिंसा से पीड़ित बुजुर्ग ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद उनका मेडिकल कराया गया जब पीड़िता ने FIR दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही की बात की तब पुलिस द्वारा पीड़िता पर आरोपियों से सुलह करने का दवाब बनाया जाने लगा
बुजुर्ग को घटना के बाद से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है और वह मानसिक प्रताड़ना से गुज़र रही हैं और घर से बाहर निकलने से भी गुरेज कर रहीं हैं


https://www.thejournalist.gq/


हिन्दू संगठन भगवा फोर्स के पदाधिकारियों से मिली पीड़िता

प्रशासन द्वारा सहयोग नही प्राप्त होने पर उन्होंने हिन्दू सेवा संगठन भगवा फोर्स के प्रदेश सचिव (उ ० प्र ०) महर्षि पाण्डेय से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर अपनी आप बीती बताई है
भगवा फोर्स के प्रदेश सचिव महर्षि पाण्डेय ने हमसे बात करने हुए बताया कि बुजुर्ग पीड़िता हमारे पास आई थी घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के द्वारा दी गयी है और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है अगर प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित नही की गई तो माननीय मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया जायेगा
भगवा फोर्स प्रदेश महासचिव राजेश कुमार पांडेय ने कहा देश मे कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप और वैश्विक महामारी के चलते हम अभी सड़क पर प्रदर्शन नही कर रहे हैं लेकिन इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नही किये जायेंगे और हम किसी हिन्दू ,जैन ,सिक्ख का धर्मपरिवर्तन नही होने देंगे हम अपने संवैधानिक अधिकार भी जानते हैं और अपने धर्म की रक्षा करना भी, हम अपने समाज को अत्याचार ,शोषण और कट्टरपंथीयो से बचाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं लेकिन महामारी के दौर सबसे ज्यादा आवश्यकता कोविड 19 से बचाव की है हम और संगठन सरकार द्वारा बनाये नियमो का पालन कर रहे हैं ताकि समाज को महामारी से बचाया जा सके 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();