UP : शोषल मीडिया में शनिवार 17 अप्रैल को एक वायरल होते वीडियो हुआ जिससे लोगों में सनसनी फैल गयी वीडियो में दिख रहा शख्स कहता है कि बाबा साहब अम्बेडकर क्या सिर्फ़ मेरे हैं प्रदेश व देश के नागरिक मेरे है ये देश सिर्फ मेरा है बहुजन समाज का स्वाभाविक सम्मान मिशन और उनके महापुरुष मेरे हैं ? मेरे खून खौल रहा है मुझसे रुका नही जा रहा है हजारों शिकायतें देश भर से उसके खिलाफ हुई लेकिन देश व राज्यों की पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की
प्रशासन पर लगाये आरोप दी धमकी
उसने कहा मुझे निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ रहा है अगर मैं उसके सिर पर ईनाम रखूं या सिर कलम करने की धमकी दूँ या तो जुबान काटने की चुनौती देता तो अम्बेडकरवादी लोग मुझे गलत बताते लेकिन हमने फैसला कर लिया है हम अपने घर से निकल चुके हैं
भेदभाव पूर्व जातिगत अपशब्दों का किया प्रयोग
वीडियो में दिख रहा सतपाल तंवर कहता है कि मैं उस आतंकवादी , मनुवादी पिल्ले ,चूहे , आतंकवादी पिल्ले , उस हराम के पिल्ले की जिसने डॉ भीमराव का अपमान किया वो योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के कल्याण पुर का रहने वाला है प्रदेश सरकार व प्रशासन उसे संरक्षण दे रही है बुलंदशहर में हमारे लोगों ने अम्बेडकर जयन्ती मनाई तो उन्हें योगी की पुलिस ने जेल में डाला और धाराएं लगा दी
लोगों को भड़काने का किया प्रयास , फैलाई अफवाह
तंवर कहता है कि हमारे लोग सिर्फ वीडियो शेयर कर रहे हैं पूरे देश मे अम्बेडकर का अपमान हो रहा है उनकी जयंती को कलंक बताया जा रहा है सतपाल निकल चुका है हममें हिम्मत है उन्हें घसीटकर लाने की उन्हें बक्शा नही जायेगा जो अम्बेडकर की तरफ आँख उठाकर देखेगा आंख निकल ली जायेगी उठने वाली उंगली को हाथ सहित काट दिया जायेगा और सरे आम फाँसी दी जायेगी
वीडियो वायरल होने के बाद ना तो सतपाल तंवर नाम के इस शख्स पर FIR हो सकी है और ना ही ऐसे हिंसक वीडियो वायरल करने वाले भारत दस्तक ( Bharat Dastak ) जैसे यूट्यूब चैनलों पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही शुरू की गई है
हालांकि इस तरह की धमकी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नही रही ऐसे कृत्य सिर्फ ISIS और आतंकी संगठन के लोग करते हैं भारत जैसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश मे खुलेआम ऐसी धमकी पर प्रशासन की कठोर कार्यवाही न होना चिंताजनक है इससे साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाले ऐसी अपराधियों का मनोबल बढ़ना लाज़मी है