आज हम आपको ऐसे ही एक App के बारे बारे में बताते हैं जो बहुत ही भरोसे मंद कंपनी है जो आपके बचे हुए डेटा को अपने सर्वर में उपयोग का लेगी और आपको उसके बदले पैसे देगी आपको सिर्फ App को मोबाइल में रखना है
भारत की सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों द्वारा हर माह रिचार्ज पर 1.5 GB, 2GB , 4GB और अनलिमिटेड डेटा जैसे ऑफर दिए जाएं है देश के 78% लोग आज एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करतें हैं जिसमे डेटा का उपयोग होता है लेकिन रिचार्ज तो वो पूरा करवाते हैं लेकिन रोजाना मिल रहे डेटा का उपयोग वो पूरी तरह से समय के अभाव में नही कर पाते हैं
पैसे (Money)
Google pay
Bank transfer
Paypal
के द्वारा सीधे आपके बैंक अकाउंट में 3 दिनों आ जायेगा
आपको इस लिंक पर ~ https://r.honeygain.me/VOICE5D900
पर जाना है जिससे आपको 5 डॉलर (Dollar ) तत्काल मिलेंगे आपको क्लेम पर टैब कर उसे क्लेम कर लेना है
उसके बाद अपनी एक Gmail ID डालकर एक पासवर्ड बनाना है और sign in पर क्लिक कर अकाउंट बना लेना
आपका डेटाबेस सामने आ जायेगा स्क्रीन और नीचे की तरफ़ एंड्रॉयड app का ऑप्सन रहेगा उस पर टैब करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं टर्म कंडीसन एक्सेप्ट करने के बाद उसी जीमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना है डेटाबेस सामने आ जायेगा आपके 5 डॉलर सामने ही दिखेंगे 20 डॉलर पूरा होते ही आप उस पर क्लिक करके पेमेंट के ऑप्शन चुन सकते हैं
आपका कितना डेटा इस्तेमाल हुआ है वो डेटाबेस में आपके सामने दिखेगा
APP बैकग्राउंड में चलता रहेगा आपको और कुछ नही करना है सिर्फ इस App को मोबाइल में रखना है आपको जिन समय ज़्यादा इंटरनेट की आवश्यकता हो आप उसकी सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डेटा ऑफ कर सकते हैं