UP : इटावा में एक बौद्ध और भिमराव की कथावाचक पर दुर्गा देवी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. कथावाचक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा समाज में द्वेष फैलाने का आरोप है. हिंदू संगठनों ने कथावाचक के वायरल वीडियो को लेकर एसएसपी आकाश तोमर से शिकायत की थी एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो करीब 3 महीने पुराना बताया जा रहा है
अगर दुर्गा मां है हिंदूओ का पिता कौन ?
वायरल वीडियो कथावाचक रजनी बौद्ध Rajni Bauddh का बताया जा रहा है. वीडियो में रजनी बौद्ध कहती हैं कि दुर्गा 6 महीने में एक बार आती है, वो भी 9 दिन के लिए बाकी समय कहां चली जाती हैं ? अगर दुर्गा मां हैं तो कोई बता सकता है कि उसका पति कौन था ? किसी को नहीं पता क्यों कोई पति था ही नहीं.
![]() |
चित्र साभार ~ Google.com |
दुर्गा देवी नहीं वैश्या थी
रजनी बौद्धा आगे कहती हैं कि दुर्गा एक मां या देवी नहीं थी वो एक वैश्या Sex worker थी. विरोधियों और पाखंडियों ने दुर्गा को अपने वश में किया था. उस पाखंडियों को लगा कि महराज महिसाषुर को मारना हमारे वश की बात नहीं. तब इन लोगों ने वैश्या दुर्गा को भेजा. महाराज महिसाषुर को दुर्गा ने शराब पिलाई, मांस खिलाया क्योंकि वैश्या ऐसी चीज होती है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है
महिसाषुर राक्षस नहीं दलित समाज का रक्षक
दुर्गा ने महाराज को अपनी तरफ आकर्षित किया और वो अपने आप को भूल गए. एक दिन हुआ, दो दिन हुए धीरे-धीरे 8 दिन हो गए और 9वें दिन वैश्या ने हमारे महराज महिसाषुर का वध कर दिया. महिसाषुर का वध करने के बाद हमारे समाज से कहा गया कि यही वो देवी है जिसने हमारे राक्षस का वध कर दिया. रजनी बौद्ध आगे कहती हैं कि मतलब जो हमारे समाज की रक्षा करता था उसे राक्षस बता दिया. तो हमारे समाज की महिलाओं, बेटियों और बहनों को समझने की आवश्यकता है कि जो हमारे पिता को मारे उसे क्या हम देवी कहेंगे या मां कहेंगे. इस चीज को हमे याद रखना है.
हिंदू संगठनों में आक्रोश
रजनी बौद्ध थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी बताईं जा रहीं हैं. वायरल वीडियो को लेकर तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से रजनी बौद्ध पर कार्रवाई करने की मांग शासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से की गयी. इसके बाद उन्होंने थाना ऊसराहार पुलिस को कथित कथावाचिका पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रजनी बौद्ध पर धर्म विशेष की भावनाएं आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने के आरोपों में धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जल्द गिरफ्तारी की मांग
वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए उसराहार थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि कथित कथावाचिका रजनी बौद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.