महेश भट्ट बालीबुड का सबसे बड़ा डॉन , love ,सेक्स और बॉलीवुड के काले कारनामे उजागर करती अभिनेत्री

Thejournalist
0

 


बॉलीवुड के विवादित डारेक्टर एवं प्रोड्यूसर महेश भट्ट पर अभिनेत्री लुविना लोध ने गंभीर आरोप लगाए हैं लुविना ने शोषल मीडिया प्लेटफार्म Twitter पर एक वीडियो जारी कर ये दावा किया है की  महेश भट्ट बॉलीवुड का सबसे बड़ा डॉन है महेश भट्ट का भांजा सुमित सबरवाल बॉलीवुड डारेक्टरो को लडकियां सप्लाई करता है और ड्रग्स का भी बड़ा कारोबारी है ये काम वो महेश की सह पर करता है इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को काम से निकाल दिया जाता है उन्हें बॉलीवुड में काम ना मिले और उनका कैरियर तबाह हो जाये ये लोग पूरी कोशिश करते हैं लुविना ने आगे भी आरोप लगाया है कि महेश भट्ट ने उसके खिलाफ विरोध करने वाले बहुत सारे एक्टर ,कंपोजर , रॉयटर का बॉलीवुड कैरियर बर्बाद कर दिया है 

देखिए वीडियो ~ क्या कहा लुविना ने 



जैसा कि आपको विदित होगा कि महेश भट्ट पर me too  कैम्पेन के समय भी शारिरिक शोषण (बलात्कार ) के आरोप एक अभिनेत्री ने लगाए थे उसके पहले भी महेश भट्ट पर ऐसे गंभीर आरोप लगते रहे है




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();