Ayodhya : जनपद के बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2024-2025 का ऐलान होने के बाद प्रत्याशियों का प्रचार - प्रसार जोरों पर है कई प्रत्याशी पूर्व मे बार एसोसिएशन के लिए जिम्मेदारी निभा चुके है जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व सयुंक्त मंत्री प्रथम व वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र कुमार वर्मा ' एडवोकेट' जो मौजूदा सत्र मे महामंत्री पद के प्रत्याशी हैं अपने मृदुल स्वभाव और पूर्व के कार्यो से अधिवक्ताओं के सबसे लोकप्रिय प्रत्याशियों मे से हैं श्री वर्मा ने हमारे व्यूरो से बात करते हुए बताया कि उन्होंने महामंत्री के पद पर अपनी जिम्मेदारी भी निभाई जो उन्हें आपातकाल स्थिति मे प्रभार के तौर पर मिली थी, मौजूदा समय मे वैसे तो अधिवक्ता बंधुओ के लिए बहुत सारी समस्याएं हैं
लेकिन बहु मंजिला कोर्ट परिसर की इमारत मे लगी वादकारियो और अधिवक्ता बंधुओं के लगी लिफ्ट की स्थिति खराब रहती है इसलिए वहाँ स्वाचालित सीढ़ी लगवाने का प्रयास किया जायेगा, परिसर मे सुलभ शौचालय की भी कमी है बढ़ती आबादी के बीच महिलाओ के लिए मूलभूत सुविधाओं मे से एक नये शौचालयों का निर्माण आवश्यक है ,इसके अलावा अधिवक्ता बंधुओं के शिक्षण के लिए पुस्तकालय को आधुनिक बनाया जाना आवश्यक है परिसर मे साफ - सफ़ाई की व्यवस्था भी बेहतर नही है नगर निगम अयोध्या अनुरोध किया जायेगा कम से कम 4 कर्मियों को नियमित तौर पर परिसर, अधिवक्ता शेडो, बरामदों की सफाई के लिए ड्यूटी लगाई जाए, सरकार देश मे सफ़ाई अभियान चलाती है लेकिन वह कचहरी मे बेअसर दिखता है , स्थाई लोक अदालत को कचहरी परिसर मे लाने का प्रयास किया जायेगा जिससे अधिवक्ता बंधुओ की भाग दौड़ कम हो , जनपद न्यायाधीश से मांग की जायेगी कि सभी न्यायधिकारी निश्चित समय से न्यायालय पर बैठे, मौजूदा समय मे उनके बैठने का कोई समय निश्चित नही है , बार कौंसिल ने नये अधिवक्ताओं के पंजीकरण शुल्क को कम किया है, बार एसोसिएशन द्वारा भी सदस्यता शुल्क को कम किये जाने पर विचार करना चाहिए, अधिवक्ता बंधुओ का स्वास्थ्य सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाना आवश्यक है क्योकि अधिवक्ता बंधु स्ववित्तपोषित होते है उन्हे सरकार द्वारा कोई पेंशन, भत्ता या बीमा जैसी सुविधा नही मिलती है जिस तरह प्रिय वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिवक्ताओं का सहयोग मुझे मिल रहा है अगर उन्होंने जिम्मेदारी हमे दी तो इन सभी बिंदुओं पर किया अधिवक्ता हित का कार्य सभी को दिखाई देगा |