अयोध्या : मामला जनपद के मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ा है जहाँ पलिया मु0 कुचेरा के प्रधान पति विजय सिंह पर 13 नवंबर 2024 को स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी सूरज कुमार ने अभ्रदता और मारपीट का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर अपने सहयोगी सचिवों सहित धरने पर बैठ गए हैं और प्रधान पति पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है प्रधान पति विजय सिंह से हमारे व्यूरो ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मामला जैसा दिखाया जा रहा है वैसा नही है सचिव जी ग्राम सभा मे होने वाले विकास कार्यो मे 12% से 14% तक कमीशन की मांग कर रहे थे लेकिन प्रधान पति घटिया गुणवत्ता के मैटेरियल से गाँव मे कोई काम कराना नही चाहते थे
जिससे सचिव सूरज सिंह प्रधान पति से खफ़ा रहने लगे, साथ ही ग्रामवासियों ने प्रधान पति से शिकायत की थी सचिव जी तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के बाद भी महीनों तक जन्म - मृत्यु प्रमाण के आवेदनों को अपने पास रखते हैं और बिना रिश्वत के गरीब, मजलूम ग्रामीणों को उनके परिजनों के प्रमाण पत्र नही दिये जाते है जिसके लिए प्रधान पति ने झूठे आरोपो से पूर्व 16 नवंबर को खंड विकास अधिकारी और संपूर्ण समाधान दिवस मे लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिससे भड़के सचिव जी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अपने सहयोगियों सहित सुनियोजित साजिश के तहत धरना करवा रहे है और प्रधान पति पर फ़र्जी एफआईआर दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है प्रधान पति विजय सिंह ने बताया कि वह भ्रष्टाचारियों डरने वाले नही हैं पीड़ितों की शिकायतों सहित जिलाधिकारी अयोध्या व मुख्यमंत्री कार्यालय मे शिकायत कर पूरे गिरोह को बेनकाब करेंगे