उम्मीद पर निराशा पड़ी भारी युवक झूल गया फ़ासी के फंदे पर , सदमे मे परिवार

Thejournalist
0

Lucknow :  मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ा है जहाँ एक युवक ने नौकरी न पाने की निराशा मे आत्महत्या कर ली, दरवाज़ा तोड़कर लाश को निकाला गया, मृतक परिवार से दूर रहता है प्राइवेट नौकरी के साथ सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर रहा था, राजधानी के पॉश इलाके डालीगंज ​​​​​​में युवक की लाश फंदे से लटकती मिली है आत्महत्या के बाद जब लाश से बदबू आने लगी तब आसपास के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को बुलाया

सुसाइड,आत्महत्या,परिजन,नौकरी,आर्थिक समस्या,राजधानी,गुमशुदा,पुलिस,

पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर फंदे से लटकी लाश को उतारा, जिसके बाद मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई, कमरे मे सड़क से इतनी भयावह दुर्गंध आ रही थी कि परिजन शव के नजदीक तक नहीं गए, मरने वाला युवक रोहित जनपद मऊ के घोसी क्षेत्र का रहने वाला था राजधानी में रहकर वह मेडिकल की दुकान पर काम करता था और साथ ही सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर रहा था, 9 अगस्त को परिजनों से बात के बाद वह घरेलू समस्याओं और नौकरी को लेकर परेशान था, पुलिस को अंदेशा है कि 9 अगस्त को ही उसने आत्महत्या के लिए फांसी लगाई होगी, मृतक ने 7 अगस्त को डालीगंज में किराये पर कमरा लिया था, मृतक का फोन बंद होने से परिजन परेशान हो गए और मऊ जिले से लखनऊ आकर अलीगंज थाने में बेटे की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है मामले मे आत्महत्या के अन्य कारणों की जांच चल रही है






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();