अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के जनौरा से जुड़ा है पीड़िता ने हमारे व्युरो को बताया कि वह गरीब असहाय विधवा महिला है, माफिया प्रमोद वर्मा निवासी केसरूवा थाना तारून जनपद अयोध्या का कुख्यात अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और भूमि कब्जा, दबंगई ,आपराधिक कार्य उसका पेशा है दबंग के अनुसार उसका एक बड़ा गिरोह है माफिया ने नगर क्षेत्र के जनौरा में अपनी पत्नी किरन वर्मा के नाम से एक जमीन ख़रीदी है पीड़िता की भूमि भी माफिया के जमीन के निकट ही है माफिया द्वारा लगातार उसे छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह अपनी जमीन दबंगो के दबाव मे नही छोड़ना चाहती है
वह उसके जीवन भर की पूजीं है माफिया द्वारा कई बार धमकियाँ भी दी गई कि वह जमीन को उन्हें सौंप दे नही तो उसके व उसके परिवार के लिए अच्छा नही होगा, घटना दिनांक 11 मई 2024 की है समय लगभग 5 बजे शाम अपने गुर्गे अर्जुन यादव उर्फ साई निवासी ग्राम आस्तीकन थाना इनायतनगर व अपने 10-12 आपराधिक मित्रों व भू माफिया प्रॉपर्टी डीलरों के साथ पीड़िता की भूमि हड़पने के लिए गलत तरीके से पीड़िता की जमीन की तरफ़ दरवाजा निर्माण करने लगे जिस पर माफिया का पीड़िता के लड़के विवेक ने विरोध किया तो सुनियोजित तरीके से आये माफिया अर्जुन यादव ने पीड़िता के लड़के को कहा इसी को खत्म करो बुढ़िया अपने आप शांत हो जायेगी मैंने बाहुबली माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के लिए बहुत दिन शॉप शूटर का काम किया है अच्छे अच्छे काँपते है दबंग प्रमोद ने कहा अर्जुन अब अपने लिए काम करता है पूरे जिले मे कोई नही बोलेगा , उकसावे के बाद दबंगों के गुर्गो ने युवक को दौड़कर घेर लिया और लात घूसों से जमीन पर गिराकर अधमरा होने तक मारा ,दबंगो ने कहा कि इस जमीन पर कब्जा करने से उन्हें दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती ,युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी राजेश सिंह, बब्बन, ध्रुव, शिवम लोग दौड़े और पीड़िता के लड़के की जान बचाई लेकिन दबंग लगातार जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं पीड़िता के अनुसार दबंग लगातार धमकियाँ दे रहे हैं कि अगर पीड़िता और उनके परिवार ने जमीन नही छोड़ी तो परिवार को खूनी मंजर देखना पड़ेगा ,पीड़िता के अनुसार उनकी व उनके लड़के की जान को दबंगो और अराजक तत्वों से खतरा है माफिया की राजनीतिक पकड़ भी है पीड़िता ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर एसएसपी अयोध्या से मामले मे दखल देने अपने जान- माल की सुरक्षा व माफिया पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है