अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नहर बाग, राम पथ से जुड़ा है जहाँ प्राथमिक विद्यालय अंगूरी बाग से महज 200 कदम पर नियम विरुद्ध तरीके से देशी शराब का ठेका है शाम और सुबह यहाँ शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है साथ ही गाली गलौच और अश्लीलता का दौर जारी रहता है जो शराबियों का जन्म सिद्ध अधिकार है, वही सामने से ही छोटे छोटे मासूम ठेके के पास से ही आते जाते हैं
जिससे उनके मस्तिष्क पर गहरा दुष्प्रभाव डालते हैं दुकान को क्षेत्र के दबंग अनूप कुमार पुत्र भगवती प्रसाद ने अवैध तरीके से कब्जा कर किराये पर दे रखा है दुकान के बाहर सार्वजनिक तौर पर लाइसेंस धारक और लाइसेंस नंबर का बोर्ड भी नहीं है जिससे यह स्पष्ट भी नही कि देशी शराब का ये ठेका पंजीकृत है या नही , लेकिन जिला प्रशासन और आबकारी विभाग पूरी तरह बेसुध है नियमों को ताक पर रखकर ये ठेका सार्वजनिक तरीके से कैसे चल रहा है इस पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नही हुई ? इसकी जानकारी किसी को नही है मोहल्लेवासीयो का कहना है कि अनूप कुमार क्षेत्र का दबंग व्यक्ति है उसके संरक्षण में ही ऐसे धंधे पनप रहे है और सरकारी प्राथमिक विद्यालय के निकट ही ठेका खोल दिया गया, ऐसे नियम विरुद्ध कार्यो को आबकारी विभाग जान बूझकर अनदेखा कर रहा है जो सुनियोजित भ्रष्टाचार और नौकरशाहों के अनैतिक संरक्षण का कारण प्रतीत होता है