इस माध्यम से अयोध्यावासी ले सकते हैं अपनी बीमा पॉलिसी, वॉटसएप नंबर पर मिलेगी जानकारी

Thejournalist
0

 अयोध्या : राम नगरी अयोध्यावासियों के लिए एक बड़ी ख़बर है वह अब वॉटसएप नंबर पर अपना नाम और जन्म तिथि बताकर अपने लिए सबसे बेहतर जीवन बीमा पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं साथ ही वह पॉलिसी लेने के लिए बीमा सलाहकार को अपने समयानुसार अपने घर/ कार्यालय आने का अनुरोध भी कर सकते हैं


2 लाख रहते है वंचित, जानिए क्यों जरूरी है हर व्यक्ति के लिए LIC ( लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन) / भारतीय जीवन निगम

हमारे व्युरो से बात करते हुए एक शाखा प्रबंधन क्षेत्रीय कार्यालय देवकाली ने बताया कि देश मे लगभग 2 लाख लोग दुर्घटनाओं मे अपनी जान गवा देते हैं उसमें अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कमजोर भी होते हैं बड़ी बीमारियों के इलाज़ और दुर्घटना मे अपनो को खोने के बाद पीड़ित परिवार को विपदाओं का सामना करना पड़ता है गरीबों को दुखों के बीच कर्ज लेने जैसी मजबूरी भी झेलनी पड़ती है LIC ( एलआईसी)  के पास देश के 10 सबसे बड़े बैंको से भी अधिक की संपत्ति है जो ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है फ़िर भी आज देश के 70% लोगों के पास बीमा नही है


हर व्यक्ति को है आवश्यकता, फैलाई जाती है अफवाहें फ़िर भी हम देश को जोड़ते रहेंगे

सलाहकार ने आगे बताया की LIC ( एलआईसी) पर लोगों पर भरोसे का सबसे बड़ा कारण ,उसकी 99% हिस्सेदारी भारत सरकार के पास आज भी सुरक्षित है LIC ( एलआईसी) एक्ट आर्टिकल 37 का हवाला देकर यह भी बताया जाता है कि LIC ( एलआईसी) के दिवालिया होने की स्थिति मे ग्राहकों के पैसे भारत सरकार लौटायेगी,जबकि LIC ( एलआईसी) के साथ ऐसा होने संभव नही क्योकि संस्था ने कई बैंको को कर्ज देकर बंद होने से बचाया है, कई संस्थाओ द्वारा उनके बिकने और सरकारी हिस्सेदारी खत्म होने की अफवाहें भी फैलाई जो हर बार झूठी साबित हुई लेकिन LIC ( एलआईसी) परिवार ने हर बार लोगों को जोड़ने मे सफलता प्राप्त की , ऐसा नही की पॉलिसी की आवश्यकता सिर्फ़ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को है बीमा हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है क्योकि दुर्घटना तो अमीर - गरीब, बच्चे - नौजवान देखकर नही होती है, देश मे 56% लोग रोजाना किसी ना किसी काम से घर निकलते ही हैं सड़को पर अनियन्त्रित तरीके से वाहनों और आबादी बढ़ रही है सरकार व जागरूक नागरिको की लाख सतर्कता के वावजूद  दुर्घटनाओं मे बढ़ोत्तरी हो रही है, अमीर हो या गरीब , किसान, मजदूर, सरकारी / गैर सरकारी कर्मचारी सभी अपनी क्षमता अनुसार एक निश्चित प्रीमियम देकर LIC ( एलआईसी) की पॉलिसी ले सकते है और जब मौजूदा दौर मे जब रिश्तेदार, दोस्त लोग आप की मदद करने से कतराते है तो स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं


वॉटस्एप मैसेज से घर बैठे अपनी बेहतर पॉलिसी की पाए जानकारी

अयोध्या जिले के रहने वाले लोग अब वॉटस्एप नम्बर 7007188781 पर अपना नाम व जन्मतिथि बताकर मैसेज द्वारा अपने लिए पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अपने समयानुसार वह बता सकते कि वह किस समय पर LIC ( एलआईसी) बीमा सलाहकार से मिलकर अपने व अपने परिवार के लिए बीमा लेना चाहते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();