नोएडा : प्रदेश मे गौतमबुद्ध नगर के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर अभी फरार है, लेकिन उसको पकड़ने के चक्कर में पुलिस की नींद उड़ी हुई है अब आशंका जाहिर की जा रही है कि स्क्रैप की दुनिया में बादशाह के नाम से मशहूर रवि काना नेपाल के रास्ते दुबई भाग सकता है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि रवि काना की एक प्रेमिका दुबई में रहती है, जो पेशे से डॉक्टर है पुलिस का कहना है कि बहुत रवि काना को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब नोएडा पुलिस और एसओजी टीम रवि काना के पासपोर्ट मूवमेंट को खंगालने में लग गई है पुलिस को आशंका है कि नोएडा और वेस्ट यूपी में छापेमारी के कारण रवि काना दुबई भाग सकता है वह भारत से तो सीधा दुबई नहीं जाएगा, लेकिन नेपाल के रास्ते जा सकता है बताया जा रहा है कि इसी के चलते नोएडा पुलिस टीम ने एसएसबी से संपर्क किया है। यह भी बताया जा रहा है कि अगर पुलिस ने जल्द ही रवि को गिरफ्तार नहीं किया तो उसको पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन जाएगा, क्योंकि रवि काना भारत देश से भागने की फिराक में है ,गौतमबुद्ध नगर और वेस्ट यूपी के बड़े सरिया माफिया रवि काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 19 जुलाई 2023 को एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप के मुख्य आरोपी रवि, आजाद, विकास, राजकुमार और मेहमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया इसमें पुलिस ने राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार किया है
हालांकि, इसमें मुख्य आरोपी रवि काना फरार है पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है इस मामले में नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली मुकदमा दर्ज किया गया,स्क्रैप माफिया रवि काना पिछले 72 घंटे से फरार है युवती के साथ गैंगरेप करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी रवि अभी फरार चल रहा है रवि काना के पीछे गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अलावा स्पेशल टीम और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम भी लगी हुई है गैंगरेप मामला आने के बाद उसी रात को रवि काना के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम भी छापेमारी कर रही है ,मंगलवार की रात को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रवि ठिकाना के करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है वर्ष 2024 में पहली बार किसी माफिया के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है। रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है गौतमबुद्ध नगर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात को रवि काना की करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील हुई। ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस और ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि के ठिकानों पर छापेमारी की इस दौरान ईकोटेक-1 क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपए का स्क्रैप और 30 करोड़ की जमीन सील हुई इसके अलावा बिसरख के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5,000 गज जमीन को पुलिस ने जब्त किया रवि के 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक, 200 टन स्क्रैप और 10 करोड़ रुपए का सरिया पकड़ा है। कुल मिलाकर रवि काना की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की गई है ,रवि काना दादूपुर गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर का छोटा भाई है वर्ष 2015 में हरेंद्र प्रधान की हत्या के बाद रवि काना और हरेंद्र नागर की पत्नी बेवन नगर को पुलिस सुरक्षा दी गई थी उस दौरान कहा गया था कि रवि काना, राजकुमार और बेवन नागर को जान का खतरा है जिसके बाद रवि काना के साथ राजकुमार और बेवन नागर को सरकारी गनर मिले हालांकि, अब उसके साथ कोई पुलिस सुरक्षा नहीं है रवि काना के खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई थानों में काफी संगीन मुकदमे दर्ज हैं स्क्रैप माफिया रवि काना की भाभी बेबन नागर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री है कुछ महीना पहले बेबन नागर को ग्रेटर नोएडा में ऊर्जा मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता दिलवाई थी उससे पहले बेबन नागर समाजवादी पार्टी की नेत्री थी वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में बेबन नागर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जेवर से चुनाव लड़ने वाली थी बताया जाता है कि रवि काना और उसके परिवार के सम्बन्ध शिवपाल यादव से काफी करीबी है काफी बार शिवपाल यादव इनके दादूपुर गांव में स्थित घर भी आ चुके हैं, लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया