भठ्ठा माफ़िया का ग्रामीणों पर कहर, सरकारी आदेशों की धज्जियाँ उड़ाकर सार्वजनिक चकमार्ग पर खनन जा

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के ग्राम बरौली ब्लॉक तारून थाना हैदरगंज तहसील क्षेत्र बीकापुर से जुड़ा हुआ है ग्रामीणों के अनुसार अंकुर बिक्र फील्ड के स्वामी राज नारायन सिंह पुत्र स्व राम अचल सिंह ने ग्राम सभा के चकमार्ग संख्या 23,32 एवं 146 पर अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कराई है जिससे वहाँ 4 से 5 फुट गहराई मे बड़े गड्ढे हो गया है

 चक मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है मामले मे ग्रामीण रजनीश सिंह द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के जरिये शिकायत तहसील दिवस के माध्यम से दर्ज कराई गई थी जिस पर संबंधित अधिकारियों के आदेश के बाद स्थानीय लेखपाल ने चकमार्ग की पैमाइश के बाद अपनी रिपोर्ट मे दर्शाया है कि भठ्ठा माफ़िया द्वारा अवैध तरीके से चकमार्ग संख्या 23,32 एवं 146 पर खनन किया गया और 4 से 5 फीट तक जमीन से मिट्टी निकाल ली गई जिससे चकमार्ग बंद हो गया , ग्राम प्रधान से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की इतनी गहराई तक मिट्टी पटवाने में खर्च अधिक आयेगा जो सरकारी मानको के अनुसार उचित नही है जिससे चकमार्ग को दुरुस्त कराया संभव नही हो सकेगा , ग्रामीणों के अनुसार चकमार्ग बंद होने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार शिकायतों और लेखपाल की स्पष्ट रिपोर्ट के बाद भठ्ठा माफ़िया पर ना कोई कठोर कार्यवाही की गई ना ही चकमार्ग को दुरुस्त कराया गया, जिससे बड़ी संख्या मे लोगों मे आक्रोश है 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();