भू - माफ़िया दबंगो को लाभ देने के लिए लेखपाल लगाता है फ़र्जी रिपोर्ट, ग्रामीणों के खेतों को बताया सड़क

Thejournalist
0

 अयोध्या :मामला जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के परसुही ग्रामसभा से जुड़ा है शिकायतकर्ता दीप नारायण तिवारी व अन्य ग्रामीणों के अनुसार उनका चक ( खेती प्रयुक्त भूमि) मार्ग संख्या 883 व 896 से सटा हुआ है जो राजस्व नक्शे मे स्पष्ट रूप से दर्शाया हुआ है उसी चकमार्ग की पटाई के संबंध मे ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन आरोपो के अनुसार हल्का लेखपाल ने स्थानीय माफ़िया और असमाजिक तत्व जो ग्राम सभा के विकास मे बाधक है के प्रभाव मे आकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया 





प्रार्थना पत्र मे लेखपाल ने लगाई फर्जी रिपोर्ट

 ग्रामीणों द्वारा मामले मे कई बार जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिससे नाराज लेखपाल ने बिना ग्रामीणों व चक स्वामियों को सूचना दिये पैमाइश कर राजस्व नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए सड़क को ग्रामीण दीप नारायण तिवारी के खेत मे नाप दिया जबकि नक्शे के अनुसार सड़क उक्त चक से अलग है और शासन - प्रशासन को गुमराह करते हुए सभी शिकायतों मे फर्जी स्पॉट मेमो (स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट) लगा दिया कि मार्ग संख्या 883 व 896 की पैमाइश कर निशान लगा दिया गया है लेकिन पैमाइश रिपोर्ट मे दिन और तारीख का जिक्र नही है ना ही रिपोर्ट मे यह स्पष्ट किया गया कि ग्रामीणों को किस तरह से पैमाइश की सूचना दी गई और उस समय कितने चक स्वामी स्थल पर मौजूद रहे, ग्रामीणों के अनुसार लेखपाल ने फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगाकर शासन -प्रशासन को गुमराह किया है जान बूझकर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अवैध आपराधिक कृत्य करते हुए मार्ग को ग्रामीण के चक मे नाप दिया है जिससे ग्रामीण बहुत आहत है और बजट अवांटित होने के बाद भी सड़क की पटाई नही हो पा रही है उनका कहना है कि वह अब मामले मे माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रार्थना पत्र देकर उचित जांच, हलका लेखपाल पर आपराधिक वाद पंजीकृत करने व तनख्वाह रोकने की मांग करेंगे, जिससे सरकारी पदों पर बैठे कर्मचारी अपनी मनमानी न कर सके और अपराधियों को संरक्षण ना दे सके



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();