अयोध्या :मामला जनपद के मशहूर काशीराम कालोनी क्षेत्र से जुड़ा है हमारे व्यूरो से बात करते हुए धर्मेन्द्र कुमार पुत्र नाटे भगत वर्तमान निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली ने बताया कि वह लंबे समय से शराब माफ़िया और देह व्यापार करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चला रहे है जिससे माफ़िया और कुछ राजनीतिक दलों के समर्थक व उनके सहयोगी पुलिस वाले मेरे दुश्मन हो गए और जान से मारने की साजिश रचते है और झूठे मुकदमे मे फसाना चाहते है कालोनी के इन्द्रेश, सूरज पुत्रगण राजाराम, नीरज पुत्र अज्ञात, राजाराम पुत्र अज्ञात, पिन्की पत्नी नीरज और कुछ अन्य लोग जो की निवासीगण काशीराम कालोनी ब्लाक नं० 89, 99 रामघाट चौराहा थाना कोतवाली अयोध्या, दिनांक 13 दिसंबर 2023 समय करीब 10:30 बजे रात्रि में मैं अपने कमरे पर अकेले था
विपक्षीगण पुरानी रंजिश को लेकर मुझ पीड़ित का दरवाजा खटखटाया पीड़ित दरवाजा खोलकर जैसे ही बाहर निकला विपक्षी इन्द्रेश ने पीड़ित से दोनों मोबाइल, तथा कमरे में रखा लैपटाप, 1500 रूपये नगद लूट लिया, और अन्य दबंग पीड़ित को कमरे से बाहर घसीटकर मारते हुए बाहर ले गये, तथा पीड़ित को मां बहन की अपमानजनक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लोहे की राड, हॉकी, धारदार हथियार से जान से मार डालने की नीयत से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे पीड़ित का सिर फूट गया, और काफी चोटे आयी, घटना की सूचना पीड़ित ने थाना स्थानीय पर दिया, किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई तब पीड़ित को चोट आ जाने के कारण स्वयं श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में अपना दवा इलाज कराया है पीड़ित के अनुसार दबंग अभी भी उसकी जान के पीछे पड़े हुए है तथा धमकी दे रहे है कि अबकी तो तुम बच गये यदि दूबारा आना पड़ा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, पीड़ित ने घटना की सूचना थाना स्थानीय पर उसी वक्त दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई तब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या
को घटनाक्रम में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई, दबंग व माफ़िया खुलेआम घूम रहे है, तथा अवैध हथियारों के साथ लैस होकर हत्या करने पर उतारू है
पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण मे कोई कार्यवाही ना करने से आहत पीड़ित ने मानवधिकार आयोग मे लिखित प्रार्थना पत्र देकर दखल और माफ़िया और दबंगो पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है