20 हजार से ज़्यादा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नही, कैसे सुनी जायेगी आवाज़

Thejournalist
0

अयोध्या : जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी कुलदीप उपाध्याय ने अधिवक्ता हितों के मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त की है उन्होंने हमारे व्यूरो से बात करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं पर शासन -प्रशासन और मौजूदा बार कौंसिल सदस्यों मे से कोई ध्यान नही देता है ना ही उनकी आवाज़ उठाई जाती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि प्रदेश के हमारे अधिवक्ता बंधुओ को आवास, स्वास्थ्य, बीमा योजना और वर्षों न्याय हित के लिए अपना सारा जीवन खपा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेशन जैसी अति आवश्यक और मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है नये आने वाले युवा अधिवक्ताओं के लिए कोई सहयोग भत्ता नही है जिसके लिए लंबे समय से हमारा संघर्ष जारी है इसके अलावा अयोध्या मंडल मे 5 जिले है जिसमे मौजूदा समय मे कोई भी सदस्य अयोध्या मंडल का नही है

आवास, स्वास्थ्य, बीमा योजना

 कोई समस्या होने पर इन जिलों पर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई सदस्य नही है जबकि इन जिलों में जिला मुख्यालय और तहसीलों के अधिवक्ताओं सहित लगभग 20 हजार से अधिक अधिवक्ता पंजीकृत हैं लेकिन अपनी समस्याओं को बार कौंसिल सदस्यों तक पहुँचाने के लिए उन्हें काफी कठिनाई का सामान करना पड़ता है अधिवक्ता कुलदीप उपाध्याय ने आगे बताया कि इन्ही समस्याओं को देखते हुए और वरिष्ठ अधिवक्ताओं और प्रिय युवा अधिवक्ताओं के अनुरोध पर इस बार कौंसिल उत्तर प्रदेश से सदस्य पद का प्रत्याशी है और अयोध्या मंडल के प्रिय अधिवक्ता बंधुओ के प्रेम व सहयोग से मंडल के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूँ मैं जहाँ भी अपने अधिवक्ता साथियों से मिल रहा हूँ आगामी बार कौंसिल चुनाव मे पूर्ण मतों के सहयोग का आश्वाशन प्रिय बंधुओं द्वारा मिल रहा है जिससे हमारा उत्साह दुगना हो गया है और हमारे मुहिम को शक्ति मिल रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();