मैं बबिता बोल रही हूँ और मैं कानपुर मे हूँ ,2 सप्ताह से लापता नाबालिग का पुलिस नही लगा सकी सुराग

Thejournalist
0

 अयोध्या :मामला जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर से जुड़ा हुआ है पीड़ित बलराम वाल्मीकि पुत्र प्रयाग निवासी साहबगंज बालदा ने हमारे व्यूरो से बात करते हुए बताया कि दिनाँक 11 दिसंबर 2023 से उनकी नाबालिग पुत्री बबिता से घर से कुछ घरेलू सामान लेने बाहर निकली थी और तब से वापस नही लौटी है  पीड़ित ने नाबालिग को आस -पास ,रिश्तेदारों के यहाँ व क्षेत्र मे ढूढा लेकिन नाबालिग की कोई सूचना / जानकारी नही मिल सकी और 11 दिसंबर को ही रात 9 बजकर 54 मिनट पर मोबाइल नंबर 7054958547 से पीड़ित के घर पर फोन आया और दूसरी तरफ एक लड़की ने कहा कि मैं बबिता बोल रही हूँ और मैं कानपुर मे हूँ और फोन कट गया जिसके बाद पीड़ित ने कई बार उस नंबर पर फोन लगाया लेकिन नंबर लगा नही, पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय साहबगंज चौकी पर दिया था लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग पीड़िता का कोई सुराग नही लगा सकी है


 पीड़ित परिवार को आशंका है कि नाबालिग को कोई बहला - फुसलाकर अपने साथ ले गया है उसके साथ कोई भी मानवता विरोधी कृत्य देहव्यापार या मानव तस्करी जैसी घटना हो सकती है पीड़ित परिवार द्वारा ने मामले मे पुलिस चौकी द्वारा कार्यवाही नही किये जाने के बाद online पोर्टल के जरिये संदर्भ संख्या : 40017723057549 के जरिये शिकायत दर्ज कराई है जो थाना कोतवाली नगर थानाध्यक्ष को अंतरित हुआ है नाबालिग के लापता होने से पीड़ित का पूरा परिवार अवसाद मे आ गया है और मामले को पुलिस के उच्च अधिकारियों को संज्ञान मे लेने व त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग को सकुशल ढूढने की गुहार लगाई है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();