अवैध संबंध छिपाने के लिए अपने ही मासूम बच्चे की छत से फेककर कर दी हत्या, अजीबोग़रीब हादसे के बाद ख़ुद ही कुबूला गुनाह

Thejournalist
0

 ग्वालियर : मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से जुड़ा है जहाँ मानवता विरोधी और रिश्तों को कलंकित कर दिल-दहला देने वाला घटना क्रम सामने आया है जिसके बारे मे पता चलने से लोगों के होश फाख्ता हो गए है मामले मे एक महिला ने अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ अवैध संबंध छिपाने के लिए अपने ही 3 वर्षीय मासूम बेटे को छत से फेंककर दिया जिसकी इलाज़ के दौरान दर्दनाक मौत हो गई ,स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना 28 अप्रैल 2023 की है उस दिन पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी क्राकरी दुकान के उद्घाटन का आयोजन किया था ,इसमे सभी पड़ोसीयो और मोहल्लेवासीयो को बुलाया था  उद्घाटन समारोह में उसकी पत्नी भी थी और उसका मोहल्लेवासी आशिक भी वहाँ मौजूद थे, जब लोग उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त हो गए तब तो दोनों मौका देख कर अपनी रंगरलियां मनाने के लिए छत पर चले गए , उन्ही के पीछे पीछे महिला का मासूम बेटा भी  वहाँ पहुँच गया जिसने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था,बच्चे को देख प्रेमी युगल डर गए कि वह अपने पिता को कुछ भी बता देगा तो इनके नाजायज रिश्ते की पोल खुल जायेगी, गुस्से मे महिला ने अपने ही बेटे को बेरहमी से घसीट कर छत से नीचे फेंक दिया था


 जब पति और अन्य लोगों ने घटना के बारे मे पूछा तो उसने ह्त्या को हादसा साबित करने के लिए नई कहानी रच डाली और सभी से कहाँ कि वह खेल रहा था और फिसलकर छत से नीचे गिर गया, महिला की साजिश कामयाब हुई और लोगों ने उस पर यकींन कर लिया रिपोर्ट के अनुसार महिला के अपने पड़ोसी से अवैध शारिरिक संबंध थे, जब उसके मासूम बेटे ने उसे प्रेमी के साथ देख आपत्ति जनक अवस्था मे देख लिया तब महिला ने मासूम बच्चे को क्रूरता से छत से धक्का दे दिया ,लेकिन लगातार सपने मे उसे मासूम का चेहरा दिखता था जिससे वह डरने लगी थी, बच्चा सपने मे आकर उससे पूछता था कि उसने बिना वजह उसकी हत्या क्यों कर दी जिससे परेशान होकर महिला ने चार महीने बाद अब मासूम की हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया है  महिला ने परेशान होकर सारी घटना अपने पति के सामने कुबूल कर ली और  मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर तैनात पति ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया , जिसके बाद महिला के पति ने स्थानीय थाने मे घटना की सूचना दी और कूबुलनामे वाला वीडियो दिखाया, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी भौचक्के रह गए और महिला और उसके प्रेमी पर एफआईआर कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मामले की जांच की जा रही है प्रेमी से भी पूछताछ की जायेगी पता किया जा रहा है कि उसकी अपराध मे कितनी सहभागिता है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();