सीआरपीएफ कैंप मे रहता हूँ, अभी घेरकर फूक दूँगा

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र का है जहाँ नवीन सब्जी मंडी परिसर मे सब्जी की खरीददारी करते समय एक मोटरसाइकिल सवार UP42 E1103 ने दोपहर लगभग 1:30 बजे कहा कि अपना वाहन हटाओ मुझे जाना है पत्रकार ने उससे कहा कि जिधर से रास्ता है उधर से जाओ तुम्हे यही से क्यूँ जाना है जिस पर मोटरसाइकिल UP42 E1103 पर बैठे रंगबाज ने मां -बहन की गालियाँ बकता रहा पत्रकार को अपना रौब दिखाते हुए धमकाया कि सीआरपीएफ कैंप मे रहता हूँ अभी घेरकर वाहन फूँक दूँगा , आदमी देखकर जवाब दिया कर अभी तू औकात नही जानता है और लगातार गालियाँ देता, लोगों ने जब उसका विरोध किया तो वह बार बार मारने के लिए दौड़ता रहा लेकिन भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने से मिनटो मे वहाँ भीड़ इकठ्ठा हो गई फ़िर भी वह वहाँ गालियाँ देता रहा और अपनी रंगबाजी दिखाता रहा ,पत्रकार को जब लोगों ने पुलिस बुलाने को कहा तो दबंग वहाँ से भाग निकला, लोगों ने उसका वाहन नंबर पत्रकार को नोट कराया और बताया कि इन लोगों ने यहाँ दहशत मचा रखी है क्योकि मंडी परिसर के अंदर ही सीआरपीएफ का कैंप भी है

हमारे व्युरो से बात करते हुए पत्रकार ने बताया कि जब उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बात की तब लोगों ने बताया कि सीआरपीएफ जवानो के बीच अक्सर नोक झोंक होती रहती है ये लोग बगल मे ही रहते है और दर्जनों की सख्या मे आकर लोगों को डराते है जिससे अब व्यवसाय मे डर लगने लगा है पत्रकार ने हमे बताया कि अभी पुलिस मे शिकायत नही दर्ज कराई गई है क्योकि चन्द लोगों की वजह से पूरे सीआरपीएफ की बदनामी समाज मे होगी और सभी को संसय की नज़र से देखा जायेगा लेकिन सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाज मे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की शाख बचाने के लिए घटना से अवगत जरूर कराया जायेगा, इस तरह ही हरकतो से पूरे समाज को शर्मशार होना पड़ता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सरकारी नौकरी का रुतबा ही कुछ अलग होता है लोगों को डराना धमकाना, दबंगई करना आजकल फ़ैशन का हिस्सा है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();