फरीदाबाद : मामला हरियाणा राज्य के फरीदाबाद से जुड़ा है मामले का खुलासा होते ही पुलिस के हाथ पाँव फूल गए, ट्रैफिक पुलिस और सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मेट्रो मोड़ रेड लाइट के निकट एक ऐसे बाइक सवार बेहद शातिर युवक को गिरफ्तार किया है वह अपनी साइबर ठग गिरोह के मुखिया के इशारे पर हर रोज दो-तीन डेबिट कार्ड के से पैसे निकालने के लिए फरीदाबाद आता था गिरोह का मुखिया फोन पर महिलाओं की आवाज निकालकर व्यक्तियों को अपने झांसे में लेता था
और उनसे उनकी निजी जानकारीयॉं हासिल कर उन्हें फिर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे मंगाता था, पकड़ा गया आरोपी युवक हर रोज कम से कम दो लाख रुपये निकालकर अपने सरगना तक पहुंचाता था पुलिस अब गैग के सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है पकड़ा गया युवक इरशाद नूंह उर्फ़ इंसाफ धौज गांव का निवासी है पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है आरोपी का असली नाम इंसाफ है। यह पुन्हाना नूंह निवासी मोहम्मद वकील के पास तीन महीने से काम कर रहा है, मोहम्मद वकील उसे हर रोज दो-तीन डेबिट कार्ड के पासवर्ड बताकर देता है वकील का फोन आने पर वह डेबिट कार्ड से अलग अलग ATM मे जाकर पैसे निकालता था इस तरह मोहम्मद वकील आम लोगों को ब्लैक मेल कर उनके खातों से ब्लैकमेल करके पैसे मंगवाता है इस काम के लिए मोहम्मद वकील ने इंसाफ को रखा हुआ था, इंसाफ हर रोज करीब दो लाख रुपये निकाल कर सारा पैसा वकील को दे देता था और उसके बदले वकील उसे दो हजार रुपये रोजाना वेतन देता था ,पुलिस ने चेकिंग के दौरान BK चौक की तरफ से आ रही एक बाइक रोकी ,उसमें आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी पुलिस ने युवक से कागजात मांगे, लेकिन वह बाइक छोड़कर भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया आरोपी ने अपना नाम मुबारिक बताया वह बड़खल गांव का रहने वाला है लेकिन, पुलिस ने तकनीक के जरिये से बाइक का नंबर पता किया ,बाइक दिल्ली की निकली। वह चार जुलाई को चोरी हुई थी तलाशी लेने पर उस युवक की जेब से 1,15,500 रुपये व तीन डेबिट कार्ड मिले उन पर अंग्रेजी में मिलिनिया व प्रमोद कुमार लिखा हुआ था दूसरे कार्ड पर अंग्रेजी में प्लेटिनियम व नितिन कुमार लिखा था तीसरे कार्ड पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक लिखा हुआ था दो आधार कार्ड पर अलग अलग नाम इरशाद व इंसाफ लिखा हुआ था, पुलिस पूछताछ मे युवक ने जो खुलासा किया उसके बाद पुलिस को एक शातिर साइबर आपराधिक गिरोह के बारे मे पता चला, पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि मोहम्मद वकील के पास इंसाफ जैसे कई युवक कार्य कर रहे हैं , लड़कियों की आवाज निकालकर उनसे बात करता है और उनकी जरूरी जानकारी व उनसे अश्लिल फोटो,वीडियो मंगवा लेता है कुछ दिनों बाद उन्ही व्यक्तियों को ब्लैकमेल करता है और फिर उनके खाते से पैसे निकलवाने के लिए उन्ही के ATM CARD को लेकर उसका इस्तेमाल करता है पैसे निकलवाने के लिए सरगना ने कुछ युवकों को रखा हुआ है हालांकि मोहम्मद वकील की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में और सच्चाई का खुलासा हो सकेगा, पूरे गिरोह का पर्दाफ़ाश के लिए पुलिस ने गिरोह के सरगना मोहम्मद वकील की धरपकड़ के लिए टीम गठित की है