वायरल वीडियो/फैक्ट चेक : युवक ने साधु को पकड़कर काट दी जटाए, की मारपीट दी अश्लिल गालियाँ

Thejournalist
0


सोशल मीडिया  facebook, watasapp मे तेजी से एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है साथ ही उसमें लिखे मैसेज के अनुसार दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम व्यक्ति द्वारा एक साधु के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उसकी जटाओ को काट दिया गया व मार पीट व गाली गलौच भी की गई

मैसेज के अनुसार ~Bhai ka Chara !! 😠✨ एक सनातनी साधु की जटाओं को मुसलमान ने पकड़ केवल इसीलिए काट दिया के वो उनके इलाके से निकल कर क्यों जा रहा था, उसके साथ मारपीट भी की है यदि ऐसा किसी मुल्ले की दाढ़ी पकड़ कर किसी हिन्दू ने किया होता तो इस्लाम खतरे में आ जाता और तमाम मौलाना चीख रहे होते के मुसलमान पर अत्याचार हो गया

इस video को वायरल करो ताकि ये पकड़ा जाए, और इस पर कानूनी करवाई की जा सके ।

😡😡😡 *Ho gaya Charra.*


हमारी टीम को ये वीडियो व उसके साथ वायरल यह मैसेज जब मिला तो हमने इसकी जाँच की हमे ABP NEWS की WEBSITE और पर यह वीडियो और उससे जुड़ी जानकारी मिली 24 मई 2022 को प्रकाशित ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो मध्यप्रदेश के खंडवा का है जहाँ साधु पर अत्याचार करने वाले युवक को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और साधु की खोज की जा रही थी पटाजन में एक साधु भिक्षा मांग रहा था कि तभी वहां रेणुका रेस्टोरेंट के संचालक रामदास का बेटा प्रवीण पहुंच गया उसने गुस्से मे साधु के बाल पकड़े और घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी हालांकि घटना की पूरी वजह पता नहीं चल सकी इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया  लेकिन वह नहीं माना और लोगों पर ही भड़क गया वह साधु को लेकर एक नाई की दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारी ने जब जटा काटने से मना कर दिया नाई के मना करने के बाद युवक ने खुद कैंची उठाई और साधु की जटा काट दी बाद में किसी तरह साधु युवक के चंगुल से छूटकर भाग गया , ख़बर को दैनिक समाचार पत्र Amar Ujala ने भी 24 मई 2022 को प्रकाशित किया था


हमारी जाँच मे वायरल मैसेज भ्रामक और झूठा पाया गया है साथ ही वीडियो के मामले मे स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है साथ ही यह भी स्पष्ट हो रहा है कि साधु पर अत्याचार करने वाला युवक मुस्लिम या मुगल समुदाय से जुड़ा नही है, वीडियो को 1 वर्ष बाद पुनः अफवाह फैलाने के लिए वायरल किया जा रहा है 


सोशल मीडिया है जरूरी, अफवाहों से रखें दूरी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();