दबंग दिनेश लाल ने वृद्ध महिला को दी खुलेआम जमकर गालियाँ, पूरे परिवार को गोली से उड़ाने की दी धमकी

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से हनुमत नगर वार्ड के शिवनगर कालोनी से जुड़ा है पीड़ित के अनुसार दिनांक 18 अगस्त 2023 शाम लगभग 6:30 बजे दबंग दिनेश लाल श्रीवास्तव उर्फ दिनेश कुमार उर्फ़ डी के द्वारा फिर से दशहत फैलाने का प्रयास किया गया उसने एक 60 वर्षीय वृद्धा को जमकर खुलेआम गालियाँ दी और पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे डाली, ऐसा नही ये कोई पहली घटना है दहशत फैलाने के लिए वह समय समय पर लोगों को जान से मारने की धमकिया देता रहता है मीडिया मे ख़बर चलने के बाद भी दिनाकं 19 अगस्त शाम को दिनेश लाल की पत्नी लक्ष्मी देवी द्वारा पीड़ित परिवार का नाश करने धमकी दी जा रही है, इसी बात से दिनेश लाल की दहशत की अंदाजा लगाया जा सकता है



गुनाहों की है लंबी फेहरिस्त


दिनेश लाल पर अपने घर बुलाकर नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लिल हरकत करने का गंभीर और मानवता विरोधी आरोप भी लग चुका है लेकिन उसकी दहशत के कारण उसके खिलाफ कोई गवाह ना मिलने और लोक लाज के भय से पीड़ित परिवार पीछे हट गया जिस कारण ये क्रूर महिला विरोधी अपने कुत्सित कृत्य से बच निकला 



आपराधिक कृत्यो के कारण बचपन मे हुई थी पिता की हत्या


दिनेश लाल के पिता की उसके बचपन मे विपक्षीयों द्वारा हत्या कर दी गई थी आरोप था कि वह व्यक्ति दलित समुदाय के लोगों का उत्पीड़न करता था और एक दलित की हत्या का आरोप भी उस पर लगा था जिस पर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश उपज गया था ,इसी कारण भड़के दलित परिवार के लोगों द्वारा वर्षों पूर्व दिनेश लाल के पिता की हत्या कर दी गई थी 


दूसरी पत्नी के साथ किया ऐसा हिंसक अत्याचार , हुई मानवता भी शर्मशार


पहली पत्नी के जीवित रहते और बिना धर्मान्तरण किये दिनेश लाल ने दूसरी पत्नी से शादी की लेकिन मात्र एक वर्ष मे ही क्रूरता की सभी हदें पार कर दी, आरोपी को शादी के कई वर्षों बाद भी कोई संतान नही थी इसलिए दूसरी शादी कर समाज और कानून को धोख़ा देने का प्रयास किया, दूसरी शादी होते ही दूसरी पत्नी सन्नो देवी पर लड़का पैदा करने का दबाव बनाने लगा उसके लिए दिनेश लाल पहली पत्नी लक्ष्मी के साथ दूसरी पत्नी के साथ मार पीट करता था, जैसे जैसे दिन बीतते रहे महिला पर क्रूरता बढ़ती रही , एक दिन पहली पत्नी के साथ मिलकर दिनेश लाल ने सन्नो देवी को हाथ पैर व मुह बांध कर जान से मार डालने की किचन मे बंद कर दिया, कई दिनों तक दिनेश लाल की दूसरी पत्नी जब घर से बाहर नही निकली तो पड़ोसियों ने उसके बारे पूछा जिस पर लक्ष्मी देवी ने लोगों को बताया कि सन्नो मायके गई है और दूसरे दिन एक तेज आवाज ने लोगों को चौका दिया, चिल्लाने की आवाज दिनेश लाल की दूसरी पत्नी की थी लोगों ने दिनेश लाल से सन्नो को बाहर बुलाने को कहा जिस पर दिनेश लाल और उसकी पहली पत्नी लक्ष्मी लोगों पर भड़क गई और दिनेश लाल अपने अधिवक्ता होने का डर दिखाने लगा, लोगों के दबाव पर जब दिनेश लाल ने गेट खोला तो लोग अंदर गए और भौचक्के रह गए, किचन मे सन्नो देवी बदहवास रस्सियों से बंधी थी , पड़ोसी उसको बाहर लाये , पानी पिलाया और उसके पिता को फोन कर बुलाया, सन्नो ने सबके सामने दिनेश लाल के अत्याचारों का पिटारा खोला, कि कई दिनों तक उसे बांध कर भूखा प्यासा रखा गया और जला कर मारने की साजिश रची गई,दिनेश लाल व उसकी पहली पत्नी लक्ष्मी को किचन मे जलाना चाहते थे ताकि वह ये बोल सके कि खाना बनाते समय साडी़ मे आग लगने से जलकर वह मर गई, इसलिए उसे बांधकर भूखा प्यासा रखा गया ताकि वह बदहवास होने पर विरोध ना कर सके,उसे बेहोश समझकर जब दिनेश लाल ने उसके मुह से कपड़ा निकाला तो मौत के डर से वह पूरी शक्ति से चिल्लाई, जिस पर पड़ोसी इकठ्ठा हो गए और उसको जिंदा बचाया जा सका, इस पूरी घटना सुनने के बाद लोग सन्न रह गए, पीड़िता सन्नो के पिता ने आकर मोहल्ला वासियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी बेटी को जिंदा बचाया है जिसके बाद सन्नो देवी कभी दिनेश लाल के घर वापस नही आई, लेकिन दिनेश लाल के इतने क्रूर मानवता विरोधी कृत्य के बाद भी दहशत की वजह से सन्नो देवी और उसके परिजन माफ़िया दिनेश लाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हिम्मत नही जुटा सके


लोगों को झूठे मुकदमे मे फँसाने की देता है धमकियाँ, फैलाता है दहशत


दहशत का पर्याय बने दिनेश लाल लोगों को धमकाता है कि किसी ने उसका विरोध किया तो उसकी कई महिला क्लाइंट है जो उसके कहने पर किसी पर भी ब्लात्कार या छेड़ खानी का आरोप लगा सकती है, इसके अलावा वह धमकाता है कि उसके खिलाफ बोलने वालों की उसके गुर्गे जीभ काट लेते हैं दिनेश लाल दावा करता है पूरे इलाके मे कोई भी विकास कार्य बिना उसकी अनुमति के नही हो सकता है उसके पास सैकड़ों गुर्गे हैं जो कभी भी किसी को भी ग़ायब कर सकते हैं


क्या है विवाद की वजह


वृद्धा माफ़िया दिनेश लाल के सामने स्थित मकान मे रहती है उसकी दूसरी पर पत्नी पर किये अत्याचार पर वृद्धा द्वारा ही सन्नो देवी के पिता को फोन कर बुलाया गया था, जिससे वह वृद्धा के परिवार का वर्षो से जानी दुश्मन बना हुआ है, इसके अलावा विगत कुछ दिनों से दिनेश लाल द्वारा अपने भवन मे कुछ निर्माण करा रहा था काम के समय लापरवाही के कारण वृद्धा के मकान मे कुछ नुकसान हो गया था जिसको दिनेश लाल ने ठीक कराने का वादा किया था लेकिन उसका भवन निर्माण पूरा हो जाने पर उसने वृद्धा के मकान के क्षतिग्रस्त स्थान को ठीक कराने से मना कर दिया और कहा कि ये अपने आप टूटा है मेरा इससे मतलब नही है जिसका विरोध करने पर दिनेश लाल भड़क गया और गाली गलौच देते हुए पूरे परिवार को गोलियों से भून डालने की धमकी देने लगा , मामले मे पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया है और व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रार्थना पत्र देने की जानकारी गई है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();