बियर की दुकान पर हुई तकरार मे नशेड़ियों मे चले लात घूसे, आरोपी को नही पकड़ सके तो बेगुनाह युवक को दबोचा

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के नाका चुंगी से जुड़ा है चौराहे के एक तरफ नवीन मंडी चौकी का क्षेत्र है दूसरी तरफ़ फतेहगंज चौकी का चौराहे के पास स्थित बियर की दुकान के सामने पुराने विवाद के कारण बुधवार शाम लगभग 9 बजे दो गुटो मे जमकर मार पीट हुई , आरोप है कि पहाड़गंज के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह को कुछ युवकों ने लात घूसों से जमकर पीट दिया, प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दोनों पक्षों मे पहले गाली गलौच हुई फ़िर मार पीट हो गई, किसी ने पुलिस को फोन किया तो फतेहगंज चौकी से आये पुलिसकर्मीयों को देख सभी हुड़दंगिए रफूचक्कर हो गयेगये

 लेकिन भीड़ मे छिप रहे एक आरोपी युवक को एक पुलिसकर्मी ने लोगों की जानकारी से पकड़ लिया लेकिन आरोपी युवक कानून पर भारी पड़ा और सिपाही को धक्का देकर हाथ छुड़ा कर भागा सिपाहियों ने उसका पीछा किया और हुड़दंगी पुलिस को चमका देकर निकल गया, लोगों के अनुसार खीझ खाये सिपाहियों ने भीड़ मे खड़े एक युवक को दबोच लिया, वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार पकड़ा गया युवक लडाई झगड़े मे शामिल नही था फ़िर भी आरोपीयों के हाथ से निकल जाने पर भड़के पुलिसकर्मीयों ने उसी को पकड़कर खाना पूर्ति कर ली , आप भी पुलिसिया तानाशाही को देखिये और समझिये कि अपराधियों को ना पकड़ पाने की खीझ मे अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसी तरह किसी को भी पकड़कर खाना पूर्ति की जाती है 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();