विघुत कर्मचारियों की हड़ताल से बाधित हुई व्यवस्था, मोहल्लावासियों की लिए जंजाल बनी सरकार - विघुतकर्मियों की तकरार

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के अयोध्या धाम स्थित मोहल्ला आनंद बाग, कनीगंज व विद्याकुंड की है जहाँ बुधवार रात से ही विघुत व्यवस्था बाधित है मोहल्लावासियो ने रात मे कई बार मध्यान्चल निगम व स्थानीय जेई व अन्य अधिकारियो  से बात किया और समस्या की जानकारी दिया लेकिन विभाग के कर्मियों/अधिकारियों द्वारा मामले पर कोई संज्ञान नही लिया गया 

 मोहल्ले मे छोटे बच्चे रोते रहे, बुजुर्ग व बीमार लोगों को भी रात भर गर्मी व मक्छरों से परेशान रहे  गुरुवार सुबह जब मोहल्लावासी विधुत विभाग के कार्यालय शिकायत दर्ज कराने पहुँचे तो पता चला कि विघुत कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल है और व धरने पर बैठे है the Journalist व्युरो ने जब फोन पर कर्मचारियों से बात की तो जानकारी मिली कि अधिकारी भी कर्मचारियो का समर्थन कर रहे है जिससे कोई काम होना संभव नही है सभी कर्मचारी अपनी , 14 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर हैं जिसमें संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने,विभाग मे प्राइवेट पब्लिक पार्टनर शिप प्रक्रिया लागू होने के विरोध मे, उनकी पगार बढ़ाने, मृतक आश्रितों को नौकरी दिये जाने की मांगे, पूर्व की तरह कर्मचारियों को सभी सरकारी सुविधाएं मिलने की मांग प्रमुखता से है, जबकि हड़ताल होने से कई स्थानों पर विघुत सेवा बाधित होने पर आम जन मानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है हालाँकि विभाग द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि हड़ताल समाप्त होते ही कर्मचारी पहले की तरह काम पर लौटेंगे लेकिन कितना समय लगेगा यह बता पाना जल्दबाजी होगी, लेकिन वस्ताविकता में सरकार और कर्मचारियों की तकरार मे उन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ता है 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();