अयोध्या : घटना जनपद के मंडल कारागार अयोध्या गेट के पास की जहाँ अनीयत्रित कार ने एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार थी, टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो डिवाइडर के उस पार चला गया टेम्पो मे सवार चालक सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है, घायलो को जिला चिकिसालय इलाज के लिए ले जाया गया है पुलिस लाइन्स के पास हादसा होने से कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए है,
हादसे के बाद कार का चालक वाहन छोड़कर भाग गया है, पुलिस चालक की खोज मे जुटीं, टेम्पो सवार चोटहिलो ने हमारे व्युरो को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टेम्पो सिविल लाइन्स से फतेहगंज की तरफ जा रहा था, सामने से एक तेज रफ्तार कार DL 11 GD 1989 आ रही थी अधिक रफ्तार मे होने से अनियंत्रित होकर बगल से आकर जोरदार टक्कर मार दी , जिससे सभी लोग घायल हो गए है