परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया

Thejournalist
0

 अयोध्या: बाइक ट्रिपलिंग, प्रेशर हॉर्न, हूटर, नो पार्किंग के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा वर्षभर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की जाती है। 

सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य है कि यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को प्रेरित किया जाए। केवल चेकिंग कर जुर्माना वसूलना विभाग का लक्ष्य नहीं है, विभाग की मंशा सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर तक ले जाने का है । उन्होंने कहा कि हो रहे सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में युवा शामिल है ,जोकि अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने वाहन चालकों को जानकारी देते हुए कहा कि नशा नींद तेज रफ्तार सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं, बाइक पर ट्रिपलिंग न करें इससे चालक का नियंत्रण नहीं रहता हेलमेट सीट बेल्ट के नियमित प्रयोग से सड़क हादसों में मृतकों की संख्या को कम किया जा सकता है ,दोपहिया वाहनों के सड़क हादसों में मौत का बड़ा कारण हेड इंजरी है जिसे हेलमेट लगाकर रोका जा सकता है। हेलमेट सुरक्षा का वो ताज है जो सिर को सुरक्षित रखता है। अभियान के दौरान यातायात चिन्ह युक्त पंपलेट भी बांटे गए।

  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();