अयोध्या : कड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा अनशन, लौटे घर
जनपद मे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर सरैया गाँव के रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग किसान इस जानलेवा सर्दी में शुक्रवार को तहसील सदर के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में अचानक आमरण अनशन पर बैठ गए थे ,बुजुर्ग किसान गुरुदीन ने बताया कि हर काम मे आधार कार्ड आवश्यक किये जाने के कारण न तो उन्हें कोई सरकारी सुविधा मिल पा रही है ना नही उनकी खतौनी का सत्यापन हो पा रहा है आधार के अलावा किसी अन्य पहचान पत्र को मान्यता नही दी जा रही है जबकि सभी सरकार के द्वारा जारी किये जाते है, अब उनके धान सरकारी क्रय/विक्रय केंद्र पर उनका धान भी नही बिक पा रहा है।उन्हें ब्लैड प्रेशर है वृद्धावस्था के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं लेकिन उनके पास आधार कार्ड न हो पाने की वजह से उन्हें कोई सरकारी मदद नही मिल पा रही है
![]() |
प्रतिकात्मक चित्र साभार ~google.com |
आधार कार्ड ना होने से उनकी खतौनी सत्यापित न होने की स्थिति में उन्हें डर है उनके पट्टीदार उनके खेत पर भी कब्जा कर लेंगे,आमरण अनशन पर बैठे बुजुर्ग की मांग है कि जिलाधिकारी द्वारा उनका आधार कार्ड बनवाने का आदेश दिया जाए और उनकी खतौनी सत्यापित कराया जाना अति आवश्यक है जिससे उनका धान बिक सके ,बुजुर्ग दिन भर अनशन पर तिकोनिया पार्क मे बैठे रहे शाम को लगभग 8 बजे प्रशासन की तरफ से अधिकारियों ने बुजुर्ग किसान से बात की और उन्हें आश्वसन दिया कि उनका आधार कार्ड बनवाया जायेगा और खतौनी सत्यापन के लिए उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा काफी मान मनौव्वल के बाद बुजुर्ग ने अपना आमरण अनशन तोड़ दिया और अपने भतीजे के साथ अपने गॉव वापस लौट गए हैं