उत्तर प्रदेश : बलिया जिले के एक
पुलिस कांस्टेबल का अनोखा पत्र आया सामने।
15 दिन के अवकाश के लिए अनोखा आवेदन।
शादी के बाद खुशखबरी के लिए मांगा अवकाश
पत्नी के साथ रहने के लिए डॉक्टर की सलाह का भी किया जिक्र, बताया की दवा का कर रहा है सेवन
पत्र में जिक्र शादी के 7 माह बाद भी नही मिली खुशखबरी
डायल 112 में तैनात है कांस्टेबल सुनील यादव, नई नवेली दुल्हन के साथ सुनील ने समय गुजारने के लिए छुट्टी का किया आवेदन पत्र मे शादी के 7 माह बाद भी पत्नी के पेग्नेंट ना होने पर दुख भी जताया,
मामले को लेकर पुलिस अफसर साधे हैं चुप्पी,
पत्र वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है इस विचित्र प्रार्थना पत्र पर सोशल मीडिया मे भी प्रदेश पुलिस को टैग कर मजाकिया सवाल पूछे जा रहे है