सरकार ने 841 राज्य विधि अधिकारियों यानी सरकारी वकीलों को हटाया , नये पदों पर नियुक्ति की प्रकिया जल्द हो सकती है जारी

Thejournalist
0

UP : इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए सरकारी वकीलों की सेवाएं खत्म की गई 


तत्काल प्रभाव से हटाए गए तकरीबन साढ़े आठ सौ वकील


यूपी सरकार ने जारी किया आदेश


विधि एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की तरफ से जारी किया गया आदेश


प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से हटाए गए 505 राज्य विधि अधिकारी


हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से हुई 336 सरकारी वकीलों की छुट्टी


अपर महाधिवक्ता विनोद कांत हटाए गए


प्रधान पीठ प्रयागराज में 26 अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता हटाए गए 


179 स्थाई अधिवक्ताओं की भी हुई छुट्टी 


111 ब्रीफ होल्डर सिविल की सेवाएं हुई समाप्त 


क्रिमिनल साइड के 141 ब्रीफ होल्डर हटाए गए 


47 अपर शासकीय अधिवक्ताओं की हुई छुट्टी


लखनऊ बेंच के दो चीफ स्टैंडिंग काउंसिल की सेवाएं की गई समाप्त

इलाहाबाद हाईकोर्ट, न्यायालय, राज्य विधि अधिकारी, नियुक्ति, पद, भर्ती, उत्तर प्रदेश सरकार

33 एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट हटाए गए


क्रिमिनल साइड के 66 ब्रीफ होल्डर की हुई छुट्टी


176 सिविल ब्रीफ होल्डर को तत्काल प्रभाव से हटाया गया


59 एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल व स्टैंडिंग काउंसिल को हटाया गया


जारी किए गए लेटर में हटाए जाने की वजह का कोई जिक्र नहीं किया गया है


सूत्रों के मुताबिक सरकार ने परफॉर्मेंस के आधार पर खत्म की है सेवाएं


इन पदों पर अब जल्द की जाएगी दूसरे वकीलों की नियुक्ति


नई नियुक्तियों के जरिए वकीलों को साधने की कोशिश करेगी सरकार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();