तमिलनाडु : राज्य के कल्लाकुरुचि जिले में तीन दलित युवको ने मिलकर प्रेम और शादी करने से इंकार करने पर एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी है
![]() |
चित्र साभार ~ फलाना दिखाना डॉट कॉम |
लड़की के पीछे पड़े थे आरोपी
घटना जिले के देवयानिथळं गाँव की है जहां ग्रामीण वीरमणि की 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती का शव गाँव से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला था। मृतका के पिता ने हत्या की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पिता के अनुसार दलित पैंथर्स गैंग के सदस्य के युवा उनकी लड़की का लगातार पीछा करते थे अश्लील शब्दों का प्रयोग कर शारिरिक संबंध बनाने और शादी का दवाब बना रहे थे जिसकी सूचना युवती ने अपने परिवार को दी थी परिजनों ने बताया उसकी बेटी को दलित संगठन दलित पैंथर्स से जुड़े कुछ युवकों ने मौत के घाट उतारा है उक्त बिन्दुओ पर जांच करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रंगास्वामी को गिरफ्तार किया था
आरोपी ने कुबूल किया अपराध
रंगास्वामी ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता था लेकिन लड़की उसके प्यार को ठुकराती हुई आ रही थी उसने कई बार लड़की को रोककर उससे शादी करने और अपने प्रेम का प्रस्ताव दिया कुछ दिनों पहले उसे ज्ञात हुआ कि सरस्वती की शादी किसी से तय हो गई है जिस पर आरोपियों ने घटना के दिन साजिश के तहत उसे मिलने के लिए बुलाया था सरस्वती ने जब मिलने के बाद भी आरोपियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उन्होंने पहले मृतका को धमकाने का प्रयास किया सरस्वती के न मानने पर रंगास्वामी ने अपने दो दोस्तों तविन्द्रन व कृष्णास्वामी के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी
शोषल मीडिया में मीडिया के दोहरे रवैए पर आक्रोश
मामले में मीडिया द्वारा रिपोर्ट न करने पर लोगो का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोपियों के दलित जाति होने व युवती के ऊँची जाति के कारण मामले को न उठाने पर आक्रोश जाहिर किया है और न्याय की मांग की और सवाल उठाए की लड़की अगर मुस्लिम या डालित समाज की होती तो मीडिया उसे दबाने का प्रयास ना करती दलित संगठन देश को जलाने की धमकी देते और संविधान को खतरे में बताने लगते
शारिरिक संबंध बनाने के लिए SC/ST केस में फ़साने की भी दी थी धमकी
आरोपी कई बार लड़की को एससी एसटी एक्ट में फ़साने की भी धमकी दे चुके थे बावजूद वह शारिरिक संबंध और शादी के लिए राजी नहीं थी। कई बार प्रयास करने के बाद आरोपियों ने लड़की को मौत के घाट उतारने की साजिश की
आरोपी VCK पार्टी से जुड़े हैं सवर्ण हिन्दुओ से नफरत करतें हैं VCK समर्थक
आरोपी दलित पैंथर्स के नाम से कुख्यात VCK पार्टी से जुड़े हुए है। VCK तमिल राष्ट्रवाद की बातो को अमल में लाती है
VCK को आतंकी संगठन LTTE के समर्थन के लिए जाना जाता है। दलित पैंथर्स हिंदुओ और ब्राह्मणो व सनातन धर्म के विरुद्ध जहर उगलने के लिए भी कुख्यात है