बॉयफ्रेंड शोनू खान ने की साजिश ,उमा ने अपने रिश्तेदार के घर करवाई लूट ,हत्या

Thejournalist
0

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में शनिवार देर शाम एक घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या  कर दी गई. डबल मर्डर केस का कुछ ही घंटों में पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) के मुताबिक मृतका के रिश्तेदार महिला उमा निकली अपने प्रेमी साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने महिला के प्रेमी सोनू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पिस्टल, लूटी हुई धनराशि व जेवर बरामद हुए है.

https://www.thejournalist.gq/








उमा ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया, “यह पूरा प्लान सोनू खान का था. पीड़ित पक्ष मेरी जान पहचान का था, मेरे वे रिश्तेदार लगते हैं, मैने और सोनू ने वहां चाय भी पी. इसके बाद सोनू ने कमरा बंद कर लिया, मैं बाहर खड़ी थी, फिर सोनू ने गोली मारी थी. उसने किचन से सिलबट्टे, चाकू और पेंचकस भी मारा था. उसने सेफ से जेवरात निकाले, इसी दौरान मैं कमरे के बाहर ही खड़ी थीं”.

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि परिचित महिला ने लूट के इरादे के हमला किया था. आरोपी महिला साथी के साथ तमंचा लेकर लूटपाट करने गई थी. डराने के लिए फायर किया था, तमंचा जाम होने के बाद घर में रखे सिलबट्टे और चाकू से महिला समेत 5 लोगों पर हमला किया था. इसमें महिला और उनके घर ट्यूशन पढ़ाने के लिए आने वाली लड़की की मौत हो गई थी


अभियुक्त उमा पीड़ित परिवार की पूर्व परिचित रिश्तेदार हरीश की पत्नी है एवं सोनू उनका परिचित पड़ोसी है. अभियुक्त गण के कब्जे से एक अदद पिस्टल ,तमंचा,घर से लूटे गए सोने/ चांदी के जेवरात और नकदी घटना के समय पहने हुए कपड़े, मोबाइल फोन बरामद हुए. अभियुक्त गणों द्वारा अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु घटना कारित करना कबूल किया है. अभियुक्तों की शिनाख्त व पुष्टि घटना की चश्मदीद गवाह वादी की घायल पुत्री गौरी द्वारा अपने बयान में की है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();