Ayodhya : मामले मे जनपद के रुदौली के अलहवाना गांव में एक युवती का शव घर के अंदर छत पर कमरे में लटकता हुआ मिला है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा, अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, पुलिस मामने की जांच कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अलहवाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव निवासी ब्रह्मादीन कोरी की 18 वर्षीय बेटी अंजली छत के ऊपर बने कमरे में शाम को परिजनों को भोजन करने के बाद बर्तन धुले और इसके बाद छत पर बने कमरे में सोने चली गई थी, सुबह जब काफी समय तक नहीं उठी तो परिजनों को संदेह हुआ जब वह उसे जगाने के लिए गए तो युवती वहाँ फंदे से लटकी मिली, जिसे देखने के बाद परिजन दंग रह गए और घर मे कोहराम मच गया, रोने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए ,घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी और सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है