मन्दिर मे जबरन युवक से भरवा दी लड़की की मांग मे सिंदूर , बिहार मे एक और 'पकड़ोआ विवाह'

Thejournalist
0

 बिहार : मामला प्रदेश के बेगूसराय जिले मे BPSC टीचर अवनीश की जबरन शादी कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है अवनीश की हाल मे ही सरकारी टीचर की जॉब लगी है जिस लडकी के साथ उसके जबरन फेरे कराए गए है वह पिछले 4 साल से उसके संपर्क मे थी मगर अब जॉब मिलने के बाद अवनीश व लड़की के बीच दूरियां बनी तो लड़की के परिवार के लोगो ने गांव के शिव मन्दिर मे 'पकड़ोआ विवाह' करा दिया, दूल्हा रोता रहा मगर लोग नहीं माने। जबरन फेरे भी करा दिए




 मन्त्रोंचारण के बीच विवाह संपन्न हो गया ,बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था। उस वक्त दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी हालांकि अब यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई, लेकिन अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है। इससे पहले भी सरकारी टीचर को पकड़कर जबरन विवाह की कई वीडियो आ चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();