इंदौर : मामला मध्य प्रदेश के जिले इंदौर से जुड़ा है जहाँ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जनपद के स्थानीय सरकारी एमवाय अस्पताल 25 वर्षीय महिला डॉक्टर को देख 65 वर्षीय का मरीज सलाउद्दीन बना दिल का मरीज और डॉक्टर को प्रेम पत्र थमा दिया और साथ ही दीवानेपन मे निकाह का प्रस्ताव भी रख दिया, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
बीमारी का इलाज कराने के बहाने आए 65 साल के एक बुजुर्ग ने 25 साल की महिला डॉक्टर को प्रेम पत्र थमा दिया, इस पत्र में इश्क का इज़हार और शादी का प्रस्ताव भी था ,मरीज का इश्क का शुरूर देख डॉक्टर भी सन्न रह गई और फिर उसने अस्पताल प्रबंधन को मामले से अवगत कराया, डॉक्टर की शिकायत सुन अस्पताल प्रशासन के भी होश उड़ गए,शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया है मामले का पता तब चला जब शहर के संयोगितागंज थाने में एमवाय अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई , पीड़िता ने अपनी शिकायत मे बताया कि उनके पास इलाज कराने आने वाले एक 65 साल के बुजुर्ग सलाउद्दीन खान ने शादी करने का प्रस्ताव देते हुए प्रेम पत्र थमा दिया, डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग सलाउद्दीन खान कई बार उनके पास इलाज कराने के लिए आया था ,जिसके बाद अब उसने यह प्रेम पत्र दिया है ,महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है ,एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने टूटी-फूटी भाषा मे प्रेम पत्र लिखा है, हिंदी भाषा का इस्तेमाल कर पत्र लिखा गया था , पत्र मे महिला डॉक्टर के साथ इश्क का इज़हार व शादी का प्रस्ताव दिया गया था, फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है