अयोध्या : मामला जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र का है एसएसपी नैय्यर साहब की पुलिस मे महिला विरोधी घुसे हुए है योगी आदित्यनाथ कहते है हम बेटियां बचायेंगे, एसएसपी साहब कहते है हम लीपापोती करेगे , अयोध्या पुलिस की महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही अंकित कुमार यादव कई महीनों से लगातार उसका पीछा करता है शादी का दबाव बनाता और गंदी - गंदी हरकते करता है पीड़िता ने अपनी शिकायत मे सभी घटनाओ और अंकित सिपाही की गंदी हरकतो की शिकायत की है
आरोपी पर कई बार मारने पीटने, बंधक बनाने, अश्लीलता, सार्वजनिक स्थानों पर अपमान कर सम्मान भंग करने की धमकी देने, अपहरण करने का भी आरोप है आरोपी सिपाही अंकित यादव और पीड़िता दोनों ही कोतवाली नगर थाने मे ही कार्यरत है शिकायत के अनुसार आरोपी एक वहसी की तरह हरकत करता है जहाँ पाता है पीड़िता को मारता पिटता और अश्लिल हरकते करते हुए गालियाँ देता है वो बार बार धमकी देता है कि अगर पीड़िता ने उससे शादी नही की तो वह उसे और उसके परिवार को मार देगा, अगर उसने किसी उच्च अधिकारी से शिकायत करी तो वह सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मार लेगा और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा, कई महीनों से आरोपी के अत्याचार से आहत पीड़िता मानसिक रूप से परेशान है और अपने घर से निकलने से भी डरने लगी है पुलिस विभाग मे ऐसे दानवों की कमी नही है प्रदेश मे पुलिसकर्मीयों के नये नये किस्से सामने आ रहे हैं इनसे इनके सहकर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी, सरकार ने इन्हे वर्दी प्रदेश / जिले की जनता की सुरक्षा के लिए दी है प्रदेश की बहन- बेटियों को छेड़ने, अपरहण, हिंसा, जान से मारने की धमकी देने के लिए नही