अंबेडकरनगर : मामला जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ ग्राम सेठा कला के कुछ दबंग आपराधिक तत्व जो क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बने है मासूम बच्चों को नशे और जुये की लत लगाना और हूड़दंग व हिंसा इनका पेशा है पीड़ित के अनुसार दिनाँक 16 मई 2024 को रात लगभग 8:45 बजे जब शिकायतकर्ता घर पर नही था तब सुनियोजित तरीके से दबंग शशींद्र नाथ अपने 3 अन्य गुर्गो के साथ पीड़ित के घर आ धमका और गन्दी गंदी अश्लील गालियाँ देते हुए पीड़ित के लड़के शशिकांत को मारने - पीटने लगा , शशिकांत जान बचा कर घर के अंदर भागा तो दबंग उसको दौड़ाते हुए घर के अंदर घुस गए और उसे जमीन पर पटककर लातो से बेरहमी से मारने लगे
शिकायतकर्ता की भाभी जब शशिकांत को बचाने के लिए दौड़ी तो दबंग अपने साथ लाये चाकू और देशी कट्टा हाथों मे लहराने लगे और दूर रहने को कहा, महिला जब नही मानी तो दबंगो ने पीड़ित की भाभी के कपड़े खीचने लगे और अश्लील हरकते करने लगे, गोहार सुनकर आस पास के लोग जब आने लगे तो दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर शिकायत तो तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, ये हमारा रोज का काम है, घटना के मात्र 36 मिनट बाद ही माफिया ने थानाध्यक्ष की मदद से पीड़ित पर ही एफआईआर दर्ज करा दी जबकि घटना स्थल से थाने की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है क्योंकि थाना प्रभारी ने इस रास्ते मे एक्सप्रेस वे नही बनवाया है इसलिए 8 किलोमीटर जाने मे अमूमन 20 मिनट तो लगेगा ही 5 मिनट मे तो घोस्ट राइडर ही थाने पहुँच सकता होगा, शिकायती पत्र लिखने मे भी 10 मिनट लगा होगा या तो थानाध्यक्ष ने ख़ुद लिख दिया होगा, जो पुलिस हत्या/ बलात्कार/ अपहरण जैसे जघन्य अपराधो को समझने मे कई घण्टे /कई दिन / हफ़्ते लगा देती है वो तत्काल एफआईआर दर्ज कर देती है जबकि उसको पोर्टल मे अपलोड होने मे कम से कम आधे घण्टे का समय चाहिए , आप अम्बेडकर नगर के जलालपुर क्षेत्र वालो को चिंता करने की जरूरत नही है उनकी सुरक्षा के लिए अब दुनिया के सबसे तेज काम करने वाले पुलिसकर्मी आ चुके हैं जबकि पीड़ितों की एफआईआर क्षेत्राधिकारी से शिकायत करने और कई दिन बाद दर्ज हुई है