पीएम आवास योजना के नाम पर दिव्यांग और 70 वर्षीय माँ से ठगी, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

Thejournalist
0

 हापुड़ : मामला जिले मे स्थित गांव सिमरौली से जुड़ा है पीड़ित योगेंद्र सिंह ने बताया कि उसके दोनों हाथ दुर्घटना में समाप्त हो गए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक दिव्यांग से ठगों ने 40 हजार रुपये ठग लिए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

पीड़ित अपनी 70 वर्षीय मां के सहारे रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है। उसकी आय का कोई साधन नहीं है। उसका पुराना बना पक्का मकान खस्ता हाल हो गया है। इस समय जर्जर अवस्था में है। पीड़ित अपने मकान की मरम्मत कराने के लिए अनेक बार ब्लाक और तहसील अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 9 जनवरी को उसने प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया ,पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मुकेश शर्मा और आकाश वर्मा ने फोन करके अपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बताकर उसका आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कापी मंगवाई, उन्हें बताया गया कि आपके खाते में कम पैसा है, जिसकी पूर्ति करने के लिए आप 26,00 रुपये भेज दें, इसके बाद नाम में अन्तर बताकर पैसे मांगे गए, इस प्रकार कई बार में 40,000 रुपये ले लिए,जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित दिव्यांग की तहरीर पर मुकेश शर्मा, आकाश वर्मा, अन्त कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ,जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();