व्यापारी के आठ वर्षीय बच्चे की अपरहण के बाद हत्या, गहरे गड्ढे में मिली बच्चे की लाश तो इलाके मे तनाव

Thejournalist
0

अयोध्या :जनपद के तारून थाना क्षेत्र इलाके में आठ साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी, बच्चे की लाश जंगल मे मिली है अयोध्या के तारून इलाके में आठ साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी ,पुलिस ने यह जानकारी दी, पुलिस के मुताबिक अपहरण की यह घटना मंगलवार देर शाम अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के मिश्रम वन क्षेत्र की है। बुधवार सुबह वन क्षेत्र में इस बच्चे का शव मिला इस मामले में समाजवादी पाटी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया है

हत्या, जंगल, पुलिस, लाश, खोजबीन, अपरहण,पुलिस अधीक्षक, भाजपा सरकार

पुलिस के मुताबिक, तारुन थाना क्षेत्र के किचुटी के मनोज गुप्ता के बेटे राज गुप्ता का मंगलवार शाम सात बजे अपहरण कर लिया गया था जंगल में मिली बच्चे की लाश काफी खोजबीन के बाद राज के नहीं मिलने पर मनोज गुप्ता ने अपहरण एवं अनहोनी की आशंका को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने गुमशुदगी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।  बुधवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे जब ग्रामीण लकड़ी काटने जंगल गये थे, तो उन्होंने आठ फीट गहरे गड्ढे में एक बच्चे का शव पड़ा देखा। पुलिस के मुताबिक शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उस पर किसी धारदार हथियार से कई वार किये गये हैं। मृतक के पिता मनोज गुप्ता इलाके के प्रमुख व्यवसायी हैं क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया धारदार हथियार से काट डाला पुलिस अफसरों के मुताबिक इस घटना में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा,''अति संवेदनशील अयोध्या में एक कारोबारी के मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या का समाचार बेहद दुखदाई है। यह एक गंभीर वारदात है क्योंकि एक दिन पहले ही अयोध्या सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश का सबसे महत्वपूर्ण स्थान था। यह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के नियंत्रण में होने के झूठे दावों का सच है' पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();